युवा में स्किल डेवलपमेंट के लिए सरकार सजग

तेरुखा में कुशल युवा कार्यक्रम के प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन सोनो : ज्य सरकार के सात निश्चय योजना में से एक आर्थिक हल युवाओं का बल के अंतर्गत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम के तेरुखा स्थित प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन सोमवार को प्रखंड प्रमुख शीला देवी, बीडीओ पंकज कुमार व अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह द्वारा संयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 6:14 AM

तेरुखा में कुशल युवा कार्यक्रम के प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

सोनो : ज्य सरकार के सात निश्चय योजना में से एक आर्थिक हल युवाओं का बल के अंतर्गत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम के तेरुखा स्थित प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन सोमवार को प्रखंड प्रमुख शीला देवी, बीडीओ पंकज कुमार व अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. उद्घाटन के उपरांत अतिथियों ने कार्यालय व वर्ग कक्ष का निरीक्षण किया. मौके पर आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि सरकार युवाओं के स्किल डेवलपमेन्ट को लेकर सजग है एवं इस कार्यक्रम के तहत प्रयास शुरू कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बिहार कौशल विकास मिशन से संबद्ध है. उन्होंने बताया कि 15 से 25 वर्ष आयु के युवा के लिए यह बेहद अवसर भरा है जबकि 20 से 24 वर्ष के वैसे युवा जिन्होंने पढ़ाई छोड़ दिया है उन्हें एक हजार प्रति माह का भत्ता भी मिलेगा.प्रशिक्षण केंद्र को संचालित करने की जिम्मेदारी लेने वाले शिक्षा नामक संस्था के मुकेश कुमार ने कार्यक्रम व प्रशिक्षण पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण 240 घंटे का होगा जिसमें 120 घंटे कम्प्यूटर के बेसिक प्रशिक्षण व 80 घंटे अंग्रेजी हिंदी संवाद का प्रशिक्षण दिया जायेगा. कार्यक्रम को अंचलाधिकारी व मुखिया ललित नारायण सिंह ने भी संबोधित किया. संचालक विपिन कुमार सिंह ने आगन्तुको को धन्यवाद ज्ञापित किया.मौके पर सरपंच ललटु सिंह, रंजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, विश्वविजय सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version