चानन : किऊल-झाझा रेलखंड के किऊल-बंशीपुर के बीच महेशलेटा गांव निवासी नागमणि मंडल का 10 वर्षीय पुत्र पवन कुमार की मौत ट्रेन की चपेट में आ जाने से हो गयी. विदित हो कि बालक मंदबुद्धि का बताया जाता है, खेलने के क्रम में महेशलेटा हॉल्ट पर आ गया था. वहीं डाउन ट्रैक पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी.
इस संबंध में जमुई जीआरपी प्रभारी भगवान सिंह ने बताया कि किसी ग्रामीण द्वारा घटना की सूचना दी गयी थी लेकिन जीआरपी को वहां पहुंचने के पूर्व ही मृतक के परिजन शव के लेकर चल दिये.