राशन कार्ड सत्यापन के काम काम में तेजी लायें
एसडीओ ने की आपूर्ति विभाग की बैठक लखीसराय : समाहरणालय परिसर स्थित अनुमंडल कार्यालय सभागार में सोमवार को एसडीओ शैलजा शर्मा द्वारा खाद आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों सहित बीडीओ व सीओ की बैठक हुई. राज्य सरकार के निर्देशानुसार चल रहे राशन कार्डों के सत्यापन कार्य में काफी विलंब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीओ […]
एसडीओ ने की आपूर्ति विभाग की बैठक
लखीसराय : समाहरणालय परिसर स्थित अनुमंडल कार्यालय सभागार में सोमवार को एसडीओ शैलजा शर्मा द्वारा खाद आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों सहित बीडीओ व सीओ की बैठक हुई. राज्य सरकार के निर्देशानुसार चल रहे राशन कार्डों के सत्यापन कार्य में काफी विलंब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीओ ने कार्य संपादन में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया. इसके लिए विभाग द्वारा डाटा ऑपरेटर भी उपलब्ध कराने के बावजूद डाटा इंट्री का कार्य बाधित पड़ा है. इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि को लेकर विभिन्न दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में एडीएसओ, एमओ, बीडीओ, सीओ आदि उपस्थित थे.