कर्पूरी जयंती के साथ मनाया गया मंत्री ललन सिंह का जन्मदिन

लखीसराय : सदर प्रखंड क्षेत्र के साबिकपुर गांव मे मंगलवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह जदयू समर्थकों द्वारा आयोजित किया गया. जदयू नेता सुजीत कुमार के अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला जदयू के संगठन प्रभारी ई शंभुशरण थे. वहीं सूबे के जल संसाधन एवं योजना विकास मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 4:08 AM

लखीसराय : सदर प्रखंड क्षेत्र के साबिकपुर गांव मे मंगलवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह जदयू समर्थकों द्वारा आयोजित किया गया. जदयू नेता सुजीत कुमार के अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला जदयू के संगठन प्रभारी ई शंभुशरण थे. वहीं सूबे के जल संसाधन एवं योजना

विकास मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का 62वां जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया गया. सर्वप्रथम लोगों द्वारा कर्पूरी जी के तैल चित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन व्यक्त किया गया. जबकि मंत्री श्री ललन के जन्मदिन को लेकर केक काटा गया. कार्यक्रम में हीरा सिंह,रामानुज सिंह, कमल किशोर आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक अभियोजक सुरेश प्रसाद सिंह एवं मंच संचालन मेघन सिंह ने की. वक्ताओं ने मंत्री श्री ललन के दीर्घायु होने की कामना की.

Next Article

Exit mobile version