क्षेत्र के सभी महादलित टोले में किया जायेगा झंडोत्तोलन

लखीसराय : राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी महादलित टोला में 26 जनवरी को झंडोत्तोलन कार्यक्रम होगा. जिला प्रशासन द्वारा तैयारी जारी है. जिले के वरीय पदाधिकारी भी महादलित टोला पहुंच झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इनके लिए स्थल चयन कर व्यवस्था का दायित्व जिला शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकी सिंह को सौंपा गया है. महादलित टोला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 4:10 AM

लखीसराय : राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी महादलित टोला में 26 जनवरी को झंडोत्तोलन कार्यक्रम होगा. जिला प्रशासन द्वारा तैयारी जारी है. जिले के वरीय पदाधिकारी भी महादलित टोला पहुंच झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इनके लिए स्थल चयन कर व्यवस्था का दायित्व जिला शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकी सिंह को सौंपा गया है. महादलित टोला के बुजुर्ग व्यक्ति को झंडोत्तोलन के लिए चिह्नित कर लिया गया है.

स्थल की साफ सफाई एवं झंडा, बांस,रस्सी की व्यवस्था के लिए निकट के शिक्षकों को लगाया गया है. डीएम सुनील कुमार विक्रमपुर, कजरा, सूर्यगढ़ा सामुदायिक भवन में तथा एसपी अशोक कुमार शहर के धर्मरायचक मुसहरी में, एडीएम किशोरी चौधरी तेतरहट मुसहरी टोला में, डीडीसी रमेश कुमार शरमा पंचायत के आजाद नगर मुसहरी सामुदायिक भवन में, एसडीओ डॉ शैलजा शर्मा बिलौरी मुसहरी टोला चौक पर, एसडीपीओ पंकज कुमार सामुदायिक भवन महिसोना पश्चिमी मुसहरी में पहुंच कर झंडोत्तोलन में भाग लेंगे. इसी तरह जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजु प्रसाद महिसोना पूर्वी सामुदायिक भवन पर ,

जिला आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना कुमारी झिनौरा उत्थान केंद्र पर, जिला कल्याण पदाधिकारी आंगनबाड़ी केंद्र संतर, डीइओ त्रिलोकी सिंह पतनेर मुसहरी टोला चौक पर, डीसीएलआर राजेश कुमार गढ़ी विशनपुर, ओएसडी मुकेश कुमार उत्थान केंद्र गढ़ी विशनपुर में झंडोत्तोलन में भाग लेंगे. पदाधिकारी लोगों द्वारा महादलितों के विकास से संबंधित योजनाओं, सूचना के अधिकार एवं लोक सेवाओं के अधिकार विषय पर चर्चा की जायेगी. सभी बीडीओ, सीओ, बीइओ के माध्यम से महादलित टोला में झंडोत्तोलन कार्यक्रम की रिपोर्ट ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version