बूथों पर शपथ ले मतदाताओं को किया जागरूक
सूर्यगढ़ा : बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर बीएलओ के नेतृत्व में बूथों पर बैनर आदि लगाकर शपथ पत्र पढ़कर युवा व भावी मतदाताओं को सशक्तिकरण के लिए जागरूक किया गया. शपथ में मतदाताओं ने लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व […]
सूर्यगढ़ा : बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर बीएलओ के नेतृत्व में बूथों पर बैनर आदि लगाकर शपथ पत्र पढ़कर युवा व भावी मतदाताओं को सशक्तिकरण के लिए जागरूक किया गया. शपथ में मतदाताओं ने लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, जाति, समुदाय, भाषा अथवा प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली.