निकाली जागरूकता रैली मतदाता दिवस . कार्यक्रम को सफल बनाने को ले दिये निर्देश
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित युवा मतदाता का तैयार ईपिक डीएम द्वारा प्रदान किया गया. लखीसराय : समाहरणालय स्थित एनआईसी के मंत्रणा कक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित जागरुकता बैठक के दौरान व सुनील कुमार ने बीएलओ की जमकर क्लास ली. खास कर महिला व दलित, महादलित वर्ग से संबंधित बीएलओ की कार्यशैली पर बरसते […]
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित युवा मतदाता का तैयार ईपिक डीएम द्वारा प्रदान किया गया.
लखीसराय : समाहरणालय स्थित एनआईसी के मंत्रणा कक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित जागरुकता बैठक के दौरान व सुनील कुमार ने बीएलओ की जमकर क्लास ली. खास कर महिला व दलित, महादलित वर्ग से संबंधित बीएलओ की कार्यशैली पर बरसते हुए इनलोगों का अलग से एक बैठक आयोजित करने का भी निर्देश दे डाला. डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि बीएलओ अगर अपना कार्य सही रखें तो धनबल, जातिवाद या संप्रदायवाद तीनों समाप्त किया जा सकता है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि मात्र एक बूथ पर लगभग एक हजार लोगों को भी बीएलओ संतुष्ट नहीं कर पाते हैं. महिला बीएलओ के क्षेत्र में युवा लड़कियों का नाम छूट जाता है. दलित बीएलओ भी महादलित टोला में जाना मुनासिब नहीं समझती है. उन्होंने कहा कि अगर शादी ब्याह पर भी ध्यान दिया
जाये तो युवतियों का नाम जोड़ना आसान हो जायेगा. आज महिलाओं की सुंदरता नहीं बल्कि उसकी योग्यता, प्रखरता की चर्चा होती है. बीएलओ की गलती के कारण स्वच्छ मतदान प्रक्रिया में परेशानी उत्पन्न हो रही है. सभी सरकारी कार्यक्रमों को लेकर बीएलओ द्वारा प्रयुक्त कराये मतदाता सूची प्रमाण बन चुका है. ऐसे में युवा और भावी मतदाताओं के सशक्तिकरण की चर्चा हो रही है. बीएलओ के रुप में कार्यरत महिलाएं अपने कार्य से कीर्तिमान स्थपित कर सकती है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नये युवक युवतियों का नाम मतदाता सूची में डालने के कार्य को अनिवार्य सेवा बताते हुए सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित युवा मतदाता का तैयार ईपिक डीएम द्वारा प्रदान किया गया. जिसमें दो दर्जन से अधिक युवक युवतियों को ईपिक मिला. जबकि मंत्रणा कक्ष पहुंचने के पूर्व डीएम, सभी पदाधिकारी, बीएलओ आदि द्वारा हस्ताक्षर किया गया.
निकाली गयी प्रभातफेरी : राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर से शहर के केआरके उच्च विद्यालय खेल मैदान तक छात्र-छात्राओं की जागरुकता रैली सह प्रभातफेरी कार्यक्रम आयोजित हुई. प्रभातफेरी का शुभारंभ व सुनील कुमार द्वारा गुब्बारा उड़ा कर व हरी झंडी दिखा कर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया. जहां कहीं भी लोकतंत्र है साक्षरता उसका मूल मंत्र है के स्लोगन के साथ बैनर पकड़े छात्र-छात्राओं व लोक शिक्षा समिति के केआरपी आदि मतदाता दिवस जिंदाबाद, जागरुक समाज की क्या पहचान शत प्रतिशत होगा मतदान, मतदान करो, लोकतंत्र का सम्मान करो आदि नारा लगा रहे थे.
कार्यक्रम में शामिल हुए अधिकारी : कार्यक्रम के दौरान एडीएम किशोरी चौधरी, डीडीसी रमेश कुमार, एसडीओ डॉ शैलजा शर्मा, डीटीओ राजेश कुमार, डीइओ त्रिलोकी सिंह, डीएओ मनोज कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी मंजू प्रसाद, आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना कुमारी,जिला लोक शिक्षा समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, केआरपी राजेंद्र प्रसाद महतो, जयमाला कुमारी, संजय कुमार, प्रधानाचार्य रामानुज कुमार, वार्ड पार्षद जॉन मिल्टन पासवान, नप के इओ संतोष कुमार रजक आदि उपस्थित थे.