प्रेरकों व टोला सेवकों के कामों का होगा मूल्यांकन
साक्षरता के कार्यक्रम पदाधिकारी ने दिया निर्देश दो फरवरी से शुरू होगा मूल्यांकन लखीसराय : साक्षर भारत मिशन व दलित, महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत संचालित केंद्रों का दो फरवरी से मूल्यांकन किया जायेगा. इसके लिए साक्षरता के डीपीओ नरेंद्र कुमार के निर्देश पर जिला लोक शिक्षा समिति के सचिव […]
साक्षरता के कार्यक्रम पदाधिकारी ने दिया निर्देश
दो फरवरी से शुरू होगा मूल्यांकन
लखीसराय : साक्षर भारत मिशन व दलित, महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत संचालित केंद्रों का दो फरवरी से मूल्यांकन किया जायेगा. इसके लिए साक्षरता के डीपीओ नरेंद्र कुमार के निर्देश पर जिला लोक शिक्षा समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह द्वारा इसके लिए क्षेत्रवार, अलग अलग बैठक की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. जिसमें वरीय प्रेरकों, प्रेरकों, टोला सेवकों व तालिमी मरकज के शिक्षा स्वयं सेवकों को अनिवार्य रूप से संयुक्त बैठक में भाग लेने का निर्देश जारी हुआ है. बैठक में वरीय प्रेरकों को अपने अपने पंचायत के वित्तीय वर्ष 2016-17 के द्वितीय चरण में प्रति पंचायत 18-18 साक्षरता केंद्र में नामांकित शिशिक्षुओं की सूची संबंधित पंचायत के वार्ड या पंच सदस्य द्वारा अभिप्रमाणित साथ लेकर बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे.
उक्त बैठक के दौरान साक्षरता केंद्रों के संचालन की समीक्षा के साथ नशा मुक्ति कार्य योजना को लेकर चर्चा होगी. दो फरवरी को बीआरसी बड़हिया व मध्य विद्यालय मोहनपुर (पिपरिया) में, तीन फरवरी को उच्च विद्यालय मननपुर, चार फरवरी को लखीसराय बीआरसी, छह फरवरी को रामगढ़ चौक बीआरसी व हलसी बीआरसी में व सात फरवरी को पब्लिक हाइस्कूल सूर्यगढ़ा में बैठक कर मूल्यांकन किया जायेगा.