हरणी-बेलखरी गांव में मातमी सन्नाटा
सरौन : चकाई प्रखंड के पौझा पंचायत के हरणी, बेलखरी गांव में बीते रविवार की रात्रि नक्सलियों द्वारा किये गये कारनामा के चार दिन बीत जाने के बाद भी मातमी सन्नटा पसरा है. बताते चलें कि प्रखंड मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बेलखरी गांव में हथियारबंद नक्सलियों ने सड़क निर्माण करवा […]
सरौन : चकाई प्रखंड के पौझा पंचायत के हरणी, बेलखरी गांव में बीते रविवार की रात्रि नक्सलियों द्वारा किये गये कारनामा के चार दिन बीत जाने के बाद भी मातमी सन्नटा पसरा है. बताते चलें कि प्रखंड मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बेलखरी गांव में हथियारबंद नक्सलियों ने सड़क निर्माण करवा रहे मुंशी संजय पाण्डेय नामक व्यक्ति की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी. ग्रामीणों की मानें तो नक्सलियों ने सरेआम पहले मारपीट की.
इसके उपरांत उसका हाथ-पांव बांधकर बेरहमी से गला काट कर धर से अलग कर दिया. ग्रामीणों में भय का आलम इस कदर है कि खाना-पीना और काम-काज को भी छोड़कर मूक बन कर रहे गये हैं. काफी कुरेदने पर भी मुंह खोलने को तैयार नहीं हुए. लोग सिर्फ इतना कहने को मुंह खोल रहे थे कि अब हमनी सब के बड़ी डर लागो है. गांव में अजीब सा सन्नाटा पसरा हुआ था़ हर तरफ एक अजीब सी उदासी छायी हुई थी़ ग्रामीणों में इस बात को लेकर काफी भय है कि कुछ भी बोले जाने पर नक्सली फिर किसी की गला रेत कर हत्या ना कर दे़ इस बात से उनकी चिंता बढ़ी हुई है.