कार व ऑटो में टक्कर, एक दर्जन घायल

एनएच 80 पर रतनुपुर पिपरिया टोला के समीप हुई घटना सूर्यगढ़ा पीएचसी में चिकित्सक नहीं रहने से आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक किया एनएच 80 जाम सूर्यगढ़ा/ मेदनीचौकी : लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर स्थानीय थाना क्षेत्र के रतनुपुर पिपरिया टोला के समीप सोमवार को कार बीआर 09 जे 7535 व ऑटो बीआर 01 पीडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 6:39 AM

एनएच 80 पर रतनुपुर पिपरिया टोला के समीप हुई घटना

सूर्यगढ़ा पीएचसी में चिकित्सक नहीं रहने से आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक किया एनएच 80 जाम
सूर्यगढ़ा/ मेदनीचौकी : लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर स्थानीय थाना क्षेत्र के रतनुपुर पिपरिया टोला के समीप सोमवार को कार बीआर 09 जे 7535 व ऑटो बीआर 01 पीडी 9977 के बीच टक्कर हो गयी. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सूर्यगढ़ा पीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों की गैरमौजूदगी की वजह से लोग आक्रोशित हो गये और अस्पताल चौक के समीप एनएच 80 को जाम कर बवाल काटा़ इस दौरान लगभग दो घंटे तक एनएच 80 पर यातायात बाधित रहा़ इधर, घटना के बाद गंभीर रूप से जख्मी जिन छह लोगों को सूर्यगढ़ा पीएचसी लाया गया था उसमें से रोहतास जिला के कोचस निवासी मोती साह का 35 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार गुप्ता की स्थिति गंभीर बतायी गयी.
इसके अलावा उसी जिले के करहगर थाना क्षेत्र के सीढ़ी निवासी रामसिघासन साह का पुत्र 40 वर्षीय कृष्ण साह, किऊल धर्मशाला निवासी शंभु राम का पुत्र विकास राम, मेदनीचौकी निवासी स्व अमृत महतो का पुत्र रामचंदर महतो, मानुचक बिंद टोली निवासी स्व भुवनेश्वर बिंद की विधवा 60 वर्षीय लालपरी देवी व मानुचक निवासी नवल किशोर पासवान की पत्नी सरिता देवी का इलाज सूर्यगढ़ा पीएचसी में किया गया़ वहीं घायलों में किऊल खगौर निवासी विकास कुमार व सरिता देवी को सूर्यगढ़ा पीएचसी से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया़ कुछ अन्य लोगों का इलाज सूर्यगढ़ा स्थित निजी क्लीनिक में किया गया़ जानकारी के अनुसार ऑटो यात्री को लेकर सूर्यगढ़ा से लखीसराय की ओर जा रहा था़ रतनुपुर पिपरिया टोला के समीप विपरित दिशा से आ रही कार बोलेरो को ओवर टेक करने चक्कर में ऑटो से टकरा गयी़ दुर्घटना में ऑटो व कार पर सवार सभी लोग जख्मी हो गये़ घायलों को जब सूर्यगढ़ा पीएचसी लाया गया , तो वहां अविलंब चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाया़ कई चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटि से गायब थे़ बदहाल चिकित्सा व्यवस्था की वजह से लोगों का आक्रोश उबल पड़ा और उन्होंने अस्पताल चौक के समीप एनएच पर टायर जलाकर बवाल काटा, जिससे लगभग दो घंटे तक एनएच 80 पर यातायात बाधित रहा़

Next Article

Exit mobile version