एक मुंगेर के बरियारपुर व दूसरा मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर का था छात्र
माता-पिता व छोटे भाई की पत्नी पर चढ़ाया ट्रैक्टर लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के खैरी गांव में सोमवार देर शाम संपत्ति विवाद को लेकर बेटे ने अपने मां-बाप के अलावा अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ मारपीट करते हुए उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया. इतने में भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो […]
माता-पिता व छोटे भाई की पत्नी पर चढ़ाया ट्रैक्टर
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के खैरी गांव में सोमवार देर शाम संपत्ति विवाद को लेकर बेटे ने अपने मां-बाप के अलावा अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ मारपीट करते हुए उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया. इतने में भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो तीनों के पैर पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. घटना में घायल
माता-पिता व…
65 वर्षीय छोटे लाल यादव, उनकी पत्नी 60 वर्षीय साहो देवी व छोटी बहू सुबोध यादव की 22 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. सभी की स्थिति खतरे से बाहर है लेकिन हाथ पैर बुरी तरह जख्मी हैं. जख्मी माता-पिता ने अपने ही बड़े बेटे अनोज यादव पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. इन लोगों ने बताया कि कुल तीन बीघा जमीन में डेढ़ बीघा जमीन बड़े बेटे द्वारा पूर्व में ही बेच दिया गया है. छोटे बेटे सुबोध के हिस्से की बची जमीन को भी बेचने को लेकर माता-पिता से अलग रह रहा बड़ा बेटा प्राय: मारपीट कर दबाव बनाता है. 15 मार्च 2012 को अपने ही मां का अपहरण भी किया गया था.
इसी दौरान सोमवार को मारपीट कर ट्रैक्टर से पैर-हाथ कुचल देने की घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपित का छोटा भाई सुबोध रोजी-रोटी को लेकर गांव से बाहर रहता है. मात्र दो भाई होने के कारण माता-पिता अपने ही बड़े बेटे से सुरक्षा प्रदान करने व कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग कर रहे हैं. कवैया थाना पुलिस द्वारा इन लोगों के फर्द बयान लेकर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.
तीनों घायल, सदर अस्पताल में किया जा रहा इलाज
जमीन विवाद को लेकर बड़े बेटे ने की मारपीट भी