छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद
सिकंदरा : थाना की पुलिस ने अावकारी विभाग की टीम के साथ गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र के बिसनपुर गांव में छापेमारी कर एक घर से करीब 10 किला गंजा बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने उक्त स्थल पर लगाये गये गांजा के पौधों को भी नष्ट कर दिया. उत्पाद अधीक्षक प्रह्लाद […]
सिकंदरा : थाना की पुलिस ने अावकारी विभाग की टीम के साथ गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र के बिसनपुर गांव में छापेमारी कर एक घर से करीब 10 किला गंजा बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने उक्त स्थल पर लगाये गये गांजा के पौधों को भी नष्ट कर दिया. उत्पाद अधीक्षक प्रह्लाद प्रसाद भूषण ने बताया कि सूचना मिली थी कि बिसनपुर गांव निवासी बबलू सिंह के द्वारा अपने आसपास के खेत में गांजा की खेती की जाती है. इसके बाद छापेमारी की गयी.
बताया कि पुलिस ने इस दौरान गांजा काटने के औजार में कैंची, खंती व लकड़ी का बना मुगड़ी भी बरामद किया. उन्होंने बताया कि तैयार गांजा कई डिब्बे में रखा हुआ था. हालांकि पुलिस की भनक लगते ही बबलू सिंह फरार हो गया. इस अभियान में उत्पाद अधीक्षक प्रह्लाद प्रसाद भूषण, उत्पाद निरीक्षक नित्यानंद प्रसाद, सब इंस्पेक्टर अंकेश राज, दानी प्रसाद, प्राणेश कुमार, सिकंदरा थाना के अशोक कुमार सिंह के अलावे महिला व पुरुष बल शामिल थे.