मोबाइल के साथ धराये आठ वीक्षक जुर्माना वसूली के बाद छोड़े गये

इंटर परीक्षा का दूसरा दिन... लखीसराय : शहर के 15 केंद्रों पर चल रहे इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को दोनों पाली शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करायी गयी. परीक्षा के दौरान प्रथम पाली के मातृभाषा हिंदी विषय की परीक्षा में कुल 3581 छात्र-छात्राओं को उपस्थित होना था जिनमें 3536 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2017 5:33 AM

इंटर परीक्षा का दूसरा दिन

लखीसराय : शहर के 15 केंद्रों पर चल रहे इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को दोनों पाली शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करायी गयी. परीक्षा के दौरान प्रथम पाली के मातृभाषा हिंदी विषय की परीक्षा में कुल 3581 छात्र-छात्राओं को उपस्थित होना था जिनमें 3536 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 45 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली के कंप्यूटर साइंस विषय की परीक्षा में चार में तीन परीक्षार्थी उपस्थित हुए. पहली पाली परीक्षा के दौरान राजकीय उच्च विद्यालय हसनपुर में छात्रों से कराये जा रहे हस्ताक्षर के दौरान एक छात्र का हस्ताक्षर मिलान सही नहीं पाया गया, जिस वजह से उसे निष्कासित किया गया. वहीं तीन परीक्षा केंद्रों से आठ वीक्षकों को केंद्र के अंदर मोबाइल रखने के आरोप में केंद्र से
बाहर कर उनसे जुर्माना की राशि के तौर पर दो-दो हजार रुपये की वसूली की गयी व चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. डीएम सुनील कुमार द्वारा परीक्षा केंद्र का किये जा रहे निरीक्षण के दौरान राजकीय उच्च विद्यालय हसनपुर वीक्षक रामलोचन कुमार, शैलेश कुमार, देवकुमार दास समेत पीबी उच्च विद्यालय केंद्र से दो महिला वीक्षक को मोबाइल समेत पकड़ा. वहीं एसडीओ डॉ शैलजा शर्मा के निरीक्षण के दौरान डीएवी परीक्षा केंद्र पर वीक्षक सुबोध कुमार शर्मा, चंदन कुमार तथा प्रियंका कुमारी को मोबाइल रखने के आरोप में पकड़ा गया. इन सभी वीक्षकों को संबंधित थाना को सुपुर्द कर दिया गया. दंडाधिकारी परिमल कुमार ने बताया कि सभी वीक्षकों से दो-दो हजार रुपये जुर्माना की राशि वसूल की गयी साथ ही केंद्र में नियमानुसार मोबाइल नहीं रखने का चेतावनी दी.