कस्टोडियन ने ही गायब किये एटीएम से 30.04 लाख रुपये

लखीसराय/बड़हिया : 13 फरवरी को बड़हिया थाना से महज 200 मीटर दूरी पर दूरभाष केंद्र के सामने एटीएम से राशि लूट लिये जाने की बात सामने आने के बाद प्रथम दृष्टया एटीमएम का निरीक्षण करने के बाद लूट की असफल प्रयास की बातें सामने आयीं. वहीं बुधवार को इस मामले में एक नया खुलासा हुआ, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2017 5:34 AM

लखीसराय/बड़हिया : 13 फरवरी को बड़हिया थाना से महज 200 मीटर दूरी पर दूरभाष केंद्र के सामने एटीएम से राशि लूट लिये जाने की बात सामने आने के बाद प्रथम दृष्टया एटीमएम का निरीक्षण करने के बाद लूट की असफल प्रयास की बातें सामने आयीं. वहीं बुधवार को इस मामले में एक नया खुलासा हुआ, जब एटीएम की व्यवस्था को देखने का काम करनेवाली एजेंसी एसआइएस के मुख्य एटीएम एक्जक्यूटिव राजू कुमार ने बड़हिया थाने में आवेदन देकर अपने मातहत काम करनेवाले दो कस्टोडियन पर ही 30.04 लाख रुपये की राशि को गबन करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 13 फरवरी की दोपहर दो बजे उनके एक कस्टोडियन औरंगाबाद निवासी राकेश कुमार ने उन्हें फोन कर बताया कि बड़हिया के इंदुपुर स्थित एसबीआइ एटीएम से 30 लाख 04 हजार रुपये का शॉर्टेज हो गया है व उसका साथी दूसरा कस्टोडियन रजनीश कुमार फरार है.
कस्टोडियन ने ही…
इसके बाद उन्होंने बड़हिया के थानाध्यक्ष को इसकी जानकारी देने के साथ ही एटीएम का निरीक्षण किया व सीसीटीवी फुटेज की जांच करायी. जांच के बाद पूरा मामला सामने आ गया. पुलिस सूत्रों की मानें तो दोनों कस्टोडियन में इस घटना को अंजाम देने का मास्टरमाइंड हवेली खड़गपुर निवासी रजनीश कुमार है. इनके द्वारा 10 फरवरी को ही पहले एटीएम में राशि डाली गयी और मशीन का गेट खुला छोड़ दिया गया व बाद में पुन: वापस आकर एटीएम मशीन से सारी राशि निकाल ली. घटना को अंजाम देने के लिए उन लोगों ने मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे मामला लूट का प्रतीत हो सके.
एटीएम को क्षतिग्रस्त कर लूटकांड
का रूप देने की कोशिश
एसआइएस एक्जक्यूटिव के बयान पर दो कस्टोडियन के खिलाफ राशि गबन करने की प्राथमिकी दर्ज
10 फरवरी को दिया गया था घटना को अंजाम, 13 फरवरी को एटीएम से लूट का मामला आया था सामने
संदिग्धों से की जा रही पूछताछ : बड़हिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि राजू कुमार के आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 27/17 दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की भी बारीकी से जांच की जा रही है. घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना कर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड कस्टोडियन रजनीश कुमार की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा़

Next Article

Exit mobile version