कस्टोडियन ने ही गायब किये एटीएम से 30.04 लाख रुपये
लखीसराय/बड़हिया : 13 फरवरी को बड़हिया थाना से महज 200 मीटर दूरी पर दूरभाष केंद्र के सामने एटीएम से राशि लूट लिये जाने की बात सामने आने के बाद प्रथम दृष्टया एटीमएम का निरीक्षण करने के बाद लूट की असफल प्रयास की बातें सामने आयीं. वहीं बुधवार को इस मामले में एक नया खुलासा हुआ, […]
लखीसराय/बड़हिया : 13 फरवरी को बड़हिया थाना से महज 200 मीटर दूरी पर दूरभाष केंद्र के सामने एटीएम से राशि लूट लिये जाने की बात सामने आने के बाद प्रथम दृष्टया एटीमएम का निरीक्षण करने के बाद लूट की असफल प्रयास की बातें सामने आयीं. वहीं बुधवार को इस मामले में एक नया खुलासा हुआ, जब एटीएम की व्यवस्था को देखने का काम करनेवाली एजेंसी एसआइएस के मुख्य एटीएम एक्जक्यूटिव राजू कुमार ने बड़हिया थाने में आवेदन देकर अपने मातहत काम करनेवाले दो कस्टोडियन पर ही 30.04 लाख रुपये की राशि को गबन करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी.