किऊल जंकशन पर पंजाब मेल से देसी व विदेशी शराब बरामद
लखीसराय : गुरुवार की अहले सुबह किऊल जीआरपी ने प्लेटफॉर्म तीन पर खड़ी पंजाब मेल ट्रेन से देसी व विदेशी शराब बरामद किया है. इस संबंध में किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष राजकेश्वर प्रसाद ने बताया कि जीआरपी ने अप ट्रैक से आने वाली पंजाब मेल ट्रेन के साधारण बोगी में सर्च के दौरान 200 एमएल के […]
लखीसराय : गुरुवार की अहले सुबह किऊल जीआरपी ने प्लेटफॉर्म तीन पर खड़ी पंजाब मेल ट्रेन से देसी व विदेशी शराब बरामद किया है. इस संबंध में किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष राजकेश्वर प्रसाद ने बताया कि जीआरपी ने अप ट्रैक से आने वाली पंजाब मेल ट्रेन के साधारण बोगी में सर्च के दौरान 200 एमएल के 370 पाउच मशालेदार देसी शराब के अलावे 750 एमएल का सात रॉयल स्टेग का बोतल बरामद किया है. इस संबंध में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.