सड़क हादसे में भाई-बहन जख्मी
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन बायपास सड़क में गुरुवार की सुबह दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक युवक व इंटर की परीक्षार्थी उसकी बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कवैया थाना क्षेत्र के संसार पोखर पटेल नगर निवासी गणपत प्रसाद वर्मा का […]
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन बायपास सड़क में गुरुवार की सुबह दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक युवक व इंटर की परीक्षार्थी उसकी बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कवैया थाना क्षेत्र के संसार पोखर पटेल नगर निवासी गणपत प्रसाद वर्मा का 22 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार अपनी बहन को लेकर डीएवी पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर इंटर की परीक्षा दिलाने ले जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गयी. इसमें भाई-बहन दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी भाई-बहन को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार के द्वारा दोनों का इलाज किया गया. बाद में आशीष को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. वहीं बहन का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है. चिकित्सक के अनुसार उसका चेहरा गंभीर रूप से चोटग्रस्त हो गया है.