फर्श पर लेट कर इलाज कराने को विवश हैं मरीज

हाल सूर्यगढ़ा पीएचसी का सूर्यगढ़ा : स्वास्थ्य सुविधा को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए लाख दावे किये जा रहे हो, लेकिन अस्पतालों की व्यवस्था इन दावों की पोल खोलता प्रतीत होता है़ अस्पतालों मरीज को समय पर न तो चिकित्सा सुविधा मिल रही है और न ही दवा की उपलब्धता का लाभ मिलता है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2017 5:49 AM

हाल सूर्यगढ़ा पीएचसी का

सूर्यगढ़ा : स्वास्थ्य सुविधा को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए लाख दावे किये जा रहे हो, लेकिन अस्पतालों की व्यवस्था इन दावों की पोल खोलता प्रतीत होता है़ अस्पतालों मरीज को समय पर न तो चिकित्सा सुविधा मिल रही है और न ही दवा की उपलब्धता का लाभ मिलता है़ बंध्याकरण या प्रसव के लिए आयी महिला मरीजों को अक्सर फर्श पर लिटाकर इलाज किया जाता है़ ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक हो या अन्य स्वास्थ्यकर्मी आम मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में इनकी दिलचस्पी नहीं होती़ सूर्यगढ़ा पीएचसी में डेढ़ दो वर्ष पूर्व 30 शय्या वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने से सुविधा में इजाफा होने की उम्मीद जगी थी,
लेकिन सुविधा बढ़ने के साथ ही वह बेपटरी नजर आती है़ स्वास्थ्यकर्मियों के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रथम तल पर पुरुष व महिला वार्ड हैं लेकिन मरीज प्रथम तल पर जाना नहीं चाहते़ पीएचसी की दीवारों पर मरीज के साथ आने वाले परिजनों के द्वारा फैलायी गयी गंदगी भी स्पष्ट दिखायी पड़ती है लेकिन उसकी साफ-सफाई की दिशा में कोई कार्य होता नहीं दिखायी पड़ता है़
सूर्यगढ़ा पीएचसी में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. मरीजों को सुविधाओं का लाभ मिल सके इसका ध्यान रखा जाता है़ लापरवाही बरतने वाले कर्मी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जायेगी़ रोगियों की अधिक संख्या होने की स्थिति में बेड की कमी हो जाती है इसलिए कभी-कभी मरीजों को बेड नहीं मिल पाता है.
डॉ सत्येंद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सूर्यगढ़ा पीएचसी

Next Article

Exit mobile version