8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 कांवरिये घायल हादसा . अलीगनगर के पास पलटा वाहन

समस्तीपुर से देवघर जाने के क्रम में सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 80 पर हुआ हादसा. मेदनीचौकी/पीरीबाजार : सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव के समीप एनएच 80 पर शनिवार की देर रात कांवरियों को लेकर सुलतानगंज के रास्ते देवघर लेकर जा रहे मैजिक वाहन के पलट जाने से उस पर सवार लगभग दो दर्जन […]

समस्तीपुर से देवघर जाने के क्रम में सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 80 पर हुआ हादसा.

मेदनीचौकी/पीरीबाजार : सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव के समीप एनएच 80 पर शनिवार की देर रात कांवरियों को लेकर सुलतानगंज के रास्ते देवघर लेकर जा रहे मैजिक वाहन के पलट जाने से उस पर सवार लगभग दो दर्जन कांवरियों में 14 कांवरिया घायल हो गये़ जिन्हें सूर्यगढ़ा पीएचसी में इलाज के लिए भरती कराया गया़ सभी घायल कांवरिया समस्तीपुर जिले के सेदुखा गांव के रहने वाले बताये गये़ घायलों में तीन लोगों की हालत की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर किया गया़ घटना की जानकारी मिलते ही सूर्यगढ़ा पुलिस घटनास्थल पहुंच घटना की जानकारी ली व वाहन को अपने कब्जे में ले लिया़ वहीं घटना के बाद वाहन चालक भागने में सफल रहा़ जिसके खिलाफ सूर्यगढ़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया है़
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मैजिक वाहन पर क्षमता से अधिक कांवरिया सवार थे़ शनिवार की देर रात अलीनगर के पास वाहन पर से चालक का संतुलन खो जाने की वजह से वाहन सड़क के किनारे पलट गया़ जिसमें सवार गोदिल महतो(52 वर्ष), दिनेश महतो(55 वर्ष), मृत्युंजय महतो(48 वर्ष), दिनेश महतो(48 वर्ष), राधाकृष्ण ठाकुर(55 वर्ष), शैल देवी(60 वर्ष), सुनीता देवी(50 वर्ष), किरण देवी(30 वर्ष), रामकुमार ठाकुर(65 वर्ष), रामाशीष ठाकुर(61वर्ष), रीना देवी(42 वर्ष), संजय कुमार मिश्र(75 वर्ष), यशोदा देवी(50 वर्ष), चंद्रदेवी(49 वर्ष) शामिल हैं. इसमें मृत्युंजय महतो, दिनेश महतो व गोदिल महतो की हालत की गंभीरता को देखते बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें