ट्रक व ऑटो की टक्कर में छह लोग जख्मी

रामगढ़ चौक/चानन: रामगढ़ थाना अंतर्गत तेतरहट मोड़ के पास सोमवार की सुबह ट्रक व ऑटो की टक्कर में मलिया गांव के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये जिसे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए जमुई अस्पताल ले जाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक रामविलास यादव, आसो यादव, लखन यादव, चुनक यादव, मोगल यादव, कुंदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 6:33 AM

रामगढ़ चौक/चानन: रामगढ़ थाना अंतर्गत तेतरहट मोड़ के पास सोमवार की सुबह ट्रक व ऑटो की टक्कर में मलिया गांव के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये जिसे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए जमुई अस्पताल ले जाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक रामविलास यादव, आसो यादव, लखन यादव, चुनक यादव, मोगल यादव,

कुंदन यादव, ब्रह्मदेव यादव सहित अन्य लोग मलिया गांव से राता गांव शाम में पूजा करने के लिए जा रहा था और सुबह वापस अपने घर मलिया ऑटो से लौट रहा था कि जमुई की ओर से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गयी जिससे ऑटो पर सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गये. वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा जब्त को कब्जे में ले लिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर मलिया पंचायत के मुखिया डब्ल्यू पासवान द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए जमुई में भरती कराया गया. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है.

पारिवारिक लाभ व कबीर अंत्येष्टि की राशि देने के बाद हटाया गया जाम

Next Article

Exit mobile version