बिहार : नक्सलियों ने की उपमुखिया पति की हत्या, गला रेतने के बाद मारी 6 गोलियां
लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिले के कजरा थाना इलाके के चंपानगर गांव के उपमुखिया पति सुनील यादव की नक्सलियों ने निर्मम हत्या कर दी है. घटना के बाद से इलाके में दहशत है. बताया जा रहा है कि एक दर्जन से ज्यादा की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने पहले सुनील यादव को घर से […]
लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिले के कजरा थाना इलाके के चंपानगर गांव के उपमुखिया पति सुनील यादव की नक्सलियों ने निर्मम हत्या कर दी है. घटना के बाद से इलाके में दहशत है. बताया जा रहा है कि एक दर्जन से ज्यादा की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने पहले सुनील यादव को घर से जबरन खींच कर बाहर निकाला और उसके बाद गला रेतकर, उसके शरीर में दर्जनों गोलियां उतार दी. सुनील यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. उसके बाद नक्सलियों ने लाल सलाम की नारेबाजी करते हुए घटनास्थल पर कुछ परचा छोड़ा और वहां से जंगल की ओर भाग गये. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की पुलिस से नोंक-झोंक भी हुई. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने एसडीपीओ को घेर कर वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे.
मुखबिरी में हत्या की आशंका
घटना के बाद ग्रामीण सरकार द्वारा तत्काल सहायता राशि देने और सुरक्षा के आश्वासन की मांग कर रहे थे. इस दौरान पुलिस पर पत्थर बाजी भी हुई. बाद में पुलिस के समझाने -बुझाने के बाद मामला शांत हुआ और पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये लेकर रवाना हुई. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने अपने परचे में मुखबिरी का जिक्र किया है और उपमुखिया गीता देवी के पति सुनील यादव के लिये इसी अंजाम के काबिल बताया है. बताया जा रहा है कि उपमुखिया गीता देवी की हत्या के लिये नक्सली आये थे लेकिन वह कहीं छुपकर बच गयी.
पुलिस कर रही है जांच
मामले में पुलिस का कहना है कि उपमुखिया के पति की हत्या के कारणों की जांच की जा रही है. लखीसराय के एसपी नक्सल अभियान ने मीडिया को बताया कि इस घटना की वजह से पुलिस की अपनी प्लानिंग पर काफी असर पड़ा है. नक्सली पुलिस को भी शिकार बनाने के इरादे से पहुंचे थे. पुलिस ने कहा है कि बहुत जल्द ठोस कार्रवाई की जायेगी.