व्यवसायी को बंधक बना कर बाइक व मछली लूटी

पुलिस ने चारों युवक व्यवसायी को मुक्त कराया लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के रेहुआ गांव में पुल के समीप अपराधी किस्म के लोगों ने मोटरसाइकिल सवार मछली व्यवसायी से मछली सहित मोटरसाइकिल लूट ली. पुलिस ने अपराधी द्वारा बंधक बनाये चार युवक व्यवसायी को मुक्त कराया. बाद में व्यवसायी युवक अपने परिजन के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2017 2:55 AM

पुलिस ने चारों युवक व्यवसायी को मुक्त कराया

लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के रेहुआ गांव में पुल के समीप अपराधी किस्म के लोगों ने मोटरसाइकिल सवार मछली व्यवसायी से मछली सहित मोटरसाइकिल लूट ली. पुलिस ने अपराधी द्वारा बंधक बनाये चार युवक व्यवसायी को मुक्त कराया. बाद में व्यवसायी युवक अपने परिजन के साथ टाउन थाना पहुंच कर इसकी शिकायत की. पीड़ित व्यवसायी युवक व पिपरिया थाना अंतर्गत मोहनपुर निवासी रोहित कुमार ने बताया कि वे अपने साथी कारु कुमार,
गोलू कुमार व श्रवण कुमार के साथ अपने गांव मोहनपुर से दो टीवीएस लूना पर सवार होकर मछली बेचने लखीसराय बाजार जा रहे थे. रेहुआ पुल के समीप इसी गांव के बबलू सिंह अपने सहयोगी के साथ उन्हें घेर कर बंधक बना लिया व बाइक छीन ली. साथ ही लगभग 50 किलो मछली भी लूट लिया. अपराधी बबलू के कहने पर वे सभी अपने परिजनों को फोन किया. जहां से पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उनलोगों को मुक्त कराया. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि पुलिस अपराधी को पकड़ने व बाइक बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version