जमुई : पत्नी की गला रेत कर हत्या

खैरा(जमुई) : प्रखंड क्षेत्र के चौकीटांड गांव में शनिवार अहले सुबह एक पति ने धारदार हथियार से गला रेत कर पत्नी की हत्या कर दी. घटना के बाद उसने खुद का गला रेत कर आत्महत्या का भी प्रयास किया. घायल अवस्था में परिजनों ने उसे अस्पताल में भरती कराया है. मो कलीम की गंभीर हालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2017 5:09 AM

खैरा(जमुई) : प्रखंड क्षेत्र के चौकीटांड गांव में शनिवार अहले सुबह एक पति ने धारदार हथियार से गला रेत कर पत्नी की हत्या कर दी. घटना के बाद उसने खुद का गला रेत कर आत्महत्या का भी प्रयास किया. घायल अवस्था में परिजनों ने उसे अस्पताल में भरती कराया है. मो कलीम की गंभीर हालत को देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है.

परिजनों के अनुसार चौकीटांड निवासी 45 वर्षीय मो कलीम का उसकी 35 वर्षीय पत्नी मरियम खातून से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसे लेकर दोनों में अक्सर लड़ाई भी होती रहती थी. शुक्रवार रात को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई थी. इसके बाद मरियम अपनी चार वर्षीय बेटी को लेकर बाहर बरामदे में सो गयी. जबकि कलीम अपने बेटे के साथ कमरे में सो गया. सुबह तकरीबन 4 बजे वह उठा तथा पहले अपनी पत्नी का गला दबा कर मारने का प्रयास किया.
जब वह उसमें सफल नहीं हो सका तब उसने धारदार हथियार से मरियम का गला रेत दिया. इस दौरान साथ सो रही उसकी बेटी जग गयी तथा पास में ही सो रही अपनी नानी को जगा कर चीखने चिल्लाने लगी. चीख पुकार सुन कर आस-पड़ोस के लोग जमा हुए. तब तक मरियम की मौत हो चुकी थी. मरियम की हत्या कर कलीम ने खुद पर भी चाकू से प्रहार कर आत्महत्या का प्रयास किया. मौके पर पहुंचे लोगों ने उठा कर सदर अस्पताल
जमुई लाया.
पत्नी की गला…
जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. मौत की इस घटना के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कलीम पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. उसका इलाज किसी स्थानीय तांत्रिक द्वारा झाड़-फुंक के कर किया जा रहा था. घटना के बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष श्रीकांत ने बताया कि प्रथम दृटष्या घटना का कारण पारिवारिक विवाद प्रतीत होता है. पुलिस छानबीन कर रही है.
खुदकुशी का भी किया प्रयास, हालत गंभीर
खैरा के चौकीटांड गांव की घटना

Next Article

Exit mobile version