लखीसराय में तीन बच्चों के साथ जिंदा जली महिला
लखीसराय : हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर पंचायत के खुरियारी गांव में रविवार को संदेहास्पद अवस्था में सुधीर महतो की पत्नी शीला देवी(30) व उसके दो पुत्र सौरभ(06) एवं गौरव(04) तथा एक पुत्री पुटकी(02 ) की जलने से मौत हो गयी़ आग लगने के बाद घर से निकलते धुएं को देख आस-पास के ग्रामीण इक्कठा […]
लखीसराय : हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर पंचायत के खुरियारी गांव में रविवार को संदेहास्पद अवस्था में सुधीर महतो की पत्नी शीला देवी(30) व उसके दो पुत्र सौरभ(06) एवं गौरव(04) तथा एक पुत्री पुटकी(02 ) की जलने से मौत हो गयी़ आग लगने के बाद घर से निकलते धुएं को देख आस-पास के ग्रामीण इक्कठा हो गये
व आग
लखीसराय में तीन…
बुझाने का प्रयास किया़ इस दौरान एक बच्चे को ग्रामीणों ने घायलावस्था में बाहर निकाला, लेकिन घर के अंदर फंसे दो बच्चों व उसकी मां को नहीं निकाल सके. घर के अंदर ही तीनों की मौत हो गयी़ इधर ग्रामीण घायलावस्था में बाहर निकाले गये बच्चे सौरभ (06) को लेकर हलसी प्राथमिक स्वास्थ्य पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी़
घटना को लेकर प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है़ पुलिस ने घटनास्थल से एक केरोसिन का जार भी बरामद किया है, लेकिन गांववाले घटना को शॉट सर्किट से आग लगने की वजह से होने की बात कह रहे थे. यह बात पुलिस को पच नहीं रही थी़ वहीं एसडीपीओ पंकज कुमार के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा़ एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि घटना को लेकर पटना से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. सोमवार को घटनास्थल का निरीक्षण करेगी़ इधर देर शाम मृतका के पिता िवशेश्वर महतो ने ससुरालवालों के िवरुद्ध जला कर मार डालने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने मृतका के ससुर िसद्धेश्वर महतो को हिरासत में लिया है. हलसी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने कहा िक आवेदन िमलने पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
हिरासत में ससुर
मृतका के पिता ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप
प्रतापपुर पंचायत के खुरियारी गांव की घटना