पहुंचे छात्र. मैट्रिक की परीक्षा आज से, सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी
मैट्रिक की परीक्षा दाे पालियों में ली जायेगी. डीएम ने हर हाल में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन का निर्देश केंद्राधीक्षकों को िदये हैं.
लखीसराय : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ली जा रही वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2017 बुधवार से शहर के कुल 18 केंद्रों पर प्रारंभ होगी़ दो पालियों में ली जा रही मैट्रिक परीक्षा में कुल 23782 परीक्षार्थी शामिल होंगे़ छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग नौ-नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा बुधवार एक मार्च से प्रारंभ होकर 08 मार्च तक चलेगी. प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 12014 तो द्वितीय पाली में 11768 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे़ जिले के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए जिला मुख्यालय में ही परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. ऐसे में सुदुरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से परीक्षार्थियों का हुजुम मंगलवार की सुबह से ही शहर में आना शुरू हो गया़
कुल 23782 परीक्षार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को जोड़ा जाय तो शहर में कम से कम 40 हजार से अधिक लोगों का दवाब बढ़ने की पूरी उम्मीद है़
एक ही विषय के दो अलग-अलग परीक्षा : इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा को लेकर दो पालियों में परीक्षा देने की व्यवस्था की गयी है़ प्रथम दिन अंगरेजी विषय की परीक्षा को ही ली जाय तो दोनो पालियों में अंगरेजी की परीक्षा ली जायेगी, लेकिन दोनों पालियों में अलग-अलग प्रश्नपत्र रहेंगे़ इस संबंध में डीइओ त्रिलोकी सिंह ने बताया कि दोनों पालियों में परीक्षा लिये जाने से कदाचार अंकुश लगाने में सुविधा होगी़