ग्रामीण बैंक में चोरी का प्रयास

बिहार ग्रामीण बैंक मंगलवार की देर रात बिहार ग्रामीण बैंक में घुसे चोर अपनी योजना में कामयाब नहीं हो सके. चोर वहां से एक सीसीटीवी कैमरा लेकर भाग गया. बड़हिया : प्रखंड के प्रतापपुर गांव स्थित बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में अज्ञात चोरों ने मंगलवार की देर रात खिड़की का रॉड काट कर बैंक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2017 8:54 AM
बिहार ग्रामीण बैंक
मंगलवार की देर रात बिहार ग्रामीण बैंक में घुसे चोर अपनी योजना में कामयाब नहीं हो सके. चोर वहां से एक सीसीटीवी कैमरा लेकर भाग गया.
बड़हिया : प्रखंड के प्रतापपुर गांव स्थित बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में अज्ञात चोरों ने मंगलवार की देर रात खिड़की का रॉड काट कर बैंक में चोरी का प्रयास किया. लेकिन बैंक के कैश रूम तक नहीं पहुंच पाने से बैंक रुपये चोरी करने में चोर असफल रहा़ इस दौरान बैंक में लगे एक सीसीटीवी कैमरे को लेकर ही भागने में सफल रहा़ हालांकि इस दौरान सीसीटीवी में चोर की करतूत कैद हो चुकी थी. जिसके अनुसार एक की संख्या में ही चोर बैंक के अंदर दाखिल हुए थे़ बुधवार की सुबह बैंक खुलने के बाद घटना की जानकारी होने पर घटना की सूचना बड़हिया थाना को दी गयी. जिसके बाद बड़हिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल बैंक पहुंच अपनी जांच प्रारंभ कर दी़ इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि सीसीटीवी का डीवीआर खंगाला जा रह है़
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक चोर बैंक के अंदर दाखिल हुआ़ सीसीटीवी पर नजर पड़ते ही चोर ने पहले नकाब पहना व फिर सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर अपने पास रख लिया़ उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तहकीकात की जा रही है़

Next Article

Exit mobile version