अलग-अलग जगहों से नौ शराब तस्कर व तीन शराबी गिरफ्तार
पर्व को लेकर पुलिस द्वारा विशेष रूप से शराब के विरुद्ध चलाये गये अभियान के कारण होली शांतिपूर्ण रही. बड़हिया : होली पर्व को लेकर झारखंड से शराब लाकर ऊंची कीमत में बेच शराब तस्करों ने काफी मुनाफा अर्जित किया़ हालांकि इस लालच के फेर में कई शराब तस्कर पुलिस के हत्थे भी चढ़े. होली […]
पर्व को लेकर पुलिस द्वारा विशेष रूप से शराब के विरुद्ध चलाये गये अभियान के कारण होली शांतिपूर्ण रही.
बड़हिया : होली पर्व को लेकर झारखंड से शराब लाकर ऊंची कीमत में बेच शराब तस्करों ने काफी मुनाफा अर्जित किया़ हालांकि इस लालच के फेर में कई शराब तस्कर पुलिस के हत्थे भी चढ़े. होली पर्व से ठीक एक दिन पूर्व होलिका दहन के दिन बड़हिया पुलिस ने शराब तस्करी कर झारखंड से बेगूसराय लेकर जा रही शराब की एक खेप को पकड़ने का काम किया़ इसमें पुलिस ने एक कार से विभिन्न मात्राओं वाली अंगरेजी शराब की 141 बोतलें बरामद करने के साथ ही दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया़
इस संबंध में बड़हिया थाना में एक प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष नीरज कुमार, एएसआइ अविनाश कुमार व एएसआइ रविंद्र सिंह के नेतृत्व में बड़हिया पेट्रोल पंप के निकट महावीर मंदिर के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को रूकने का इशारा किया गया़ पुलिसकर्मियों के द्वारा इशारा करते ही कार चालक कार को लेकर भागने लगा़ जिसके बाद संदेह होने पर पुलिस ने खदेड़कर कार को पकड़ा. जिसकी तलाशी लिये जाने पर उसमें विभिन्न मात्राओं वाली अंगरेजी शराब की 141 बोतलें बरामद की गयी. वहीं कार पर सवार कार चालक सहित दो युवकों को शराब तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया है़ उन्होंने कहा कि जब्त शराब में रायल स्टेग की 375 एमएल की 96 बोतल, 750 एमएल की 21 बोतल और इम्पिरियल ब्लू 375 एमएल की 24 बोतलें शामिल हैं. शराब के साथ गिरफ्तार दोनों युवक बेगूसराय जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खम्हार टोला निवासी गिरिधर प्रसाद सिंह के पुत्र बमबम कुमार व बेगूसराय जिले के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा निवासी सुखदेव महतो के पुत्र राजेश महतो है. दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग देवघर से शराब खरीदकर बेगूसराय ले जा रहे थे़ पूछताछ के बाद दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है़ मौके पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सहित सर्च अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे़
पांच पाउच देसी शराब के के साथ एक गिरफ्तार
लखीसराय : होली पर्व के दिन सोमवार को टाउन थाना क्षेत्र के धर्मरायचक मुहल्ले में चोरी छिपे शराब बेचे जाने की सूचना पर टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर पांच देसी पाउच के साथ मुहल्ले के रंजु लोहार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ यह जानकारी थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने दी़
एक क्विंटल महुआ शराब के साथ तीन गिरफ्तार
झाझा. थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक क्विंटल महुआ शराब के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिद्धेंश्वर पासवान ने बताया कि सूचना मिली कि धमना गांव के बंगाली जोर के चेकडैम के पुल के समीप कुछ महुआ शराब की खरीद-बिक्री कर रहा है. तभी एस आई नीरज ठाकुर व अन्य पुलिसबलों के साथ छापेमारी की गयी. पुलिस इस दौरान शराब के साथ तीन लोग को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान धमना गांव के पांडेय ठीका टोला निवासी शंकर गोस्वामी, खेरण गांव निवासी संजय खेरा तथा तेलियाडीह निवासी सतन रविदास के रूप में की गयी है. पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
24 बोतल विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
जमुई. सदर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को शहर के नीमारंग स्थित कानुटोला मुहल्ला से 24 बोतल विदेशी शराब के साथ साधु सिंह और उसके भाई विक्की सिंह को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक नीमारंग मुहल्ला स्थित मुर्गी फार्म के पास विदेशी शराब बेच रहा है. सूचना पाते ही पुलिस मुर्गी फार्म के पास पहुंच कर रायल स्टेग की 24 बोतल के साथ मुहल्ला निवासी साधु सिंह उसके भाई विक्कु सिंह को गिरफ्तार किया. प्रभारी थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि शराब बिक्रेता ने इस दौरान पुलिस के साथ हाथापायी भी किया है.पुलिस उचित कार्रवाई कर रही है.
तीन शराबी गिरफ्तार
खैरा. होली के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अलग अलग जगहों से तीन शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया.जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि कागेश्वर पंचायत के राजेंद्र रजक तथा दिलीप रजक को रविवार को गिरफ्तार किया गया.तथा कुरवाटांड निवासी महेश ठाकुर को सोमवार को गिरफ्तार किया गया.सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.