एक गिरफ्तार, कार जब्त
सफलता. देवघर से 40 लीटर शराब ले जा रहा था बेगूसराय हलसी थाना क्षेत्र के तेतरहट में कार की जांच के दौरान पुलिस ने देवघर से बेगूसराय ले जायी जा रही शराब बरामद की. इस दौरान कार को जब्त करते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं रामगढ़ चौक पुलिस ने एक लुटेरे […]
सफलता. देवघर से 40 लीटर शराब ले जा रहा था बेगूसराय
हलसी थाना क्षेत्र के तेतरहट में कार की जांच के दौरान पुलिस ने देवघर से बेगूसराय ले जायी जा रही शराब बरामद की. इस दौरान कार को जब्त करते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं रामगढ़ चौक पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया.
लखीसराय : जिले में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है़ इस संबंध में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के तेतरहट में देवघर से मारुति कार के माध्यम से बेगूसराय ले जायी जा रही शराब की एक खेप को पुलिस ने बरामद किया है़ हलसी थानाध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस ने इसके साथ ही कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है़
उन्होंने बताया कि कार संख्या बीआर 06- 1400 से एक कार्टून में 375 एमएल इंपीरियल ब्लू कंपनी की 40 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की गयी. इस मामले में कार चालक बेगूसराय जिले के शाहपुर कमाल निवासी बालेश्वर तांती के पुत्र भुल्ला कुमार को गिरफ्तार किया गया है़
लूटकांड के आरोपित को किया गिरफ्तार
एसडीपीओ ने बताया कि रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष पंकज झा द्वारा कवैया पुलिस के सहयोग से कवैया थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव से लूटकांड के एक आरोप को गिरफ्तार किया गया़ गिरफ्तार युवक हलसी थाना क्षेत्र के बैला गांव निवासी नागेंद्र राम का पुत्र रोहित कुमार पर रामगढ़ चौक-शेखपुरा मुख्य पर महसोड़ा निवासी शंभु सिंह के पुत्र रंजन कुमार से मोबाइल समेत अन्य चीजें लूटने का आरोप था़ गिरफ्तारी के बाद रोहित ने उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने साथी बलराम पासवान उर्फ बालो पासवान पिता ललन पासवान ग्राम
गोखला थाना सिकंदरा जिला जमुई के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देने की बात कही़ उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार लोगों को जेल भेजा जा रहा है़ मौके पर हलसी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद एवं पंकज झा भी उपस्थित थे़