एक साल की बेटी को बलि चढ़ाने पहुंचा पिता दुकानदारों ने बचाया
लखीसराय : शुक्रवार को शहर के पुरानी बाजार स्थित छोटी दुर्गा स्थान में पिता ने एक साल की बेटी की बलि देने की कोशिश की. इस घटना को देखते ही आसपास के दुकानदारों ने दौड़कर युवक को पकड़ा और उसके हाथ से बच्ची को छुड़ाया़ इसके बाद इसकी सूचना टाउन थाने की पुलिस को दी. […]
लखीसराय : शुक्रवार को शहर के पुरानी बाजार स्थित छोटी दुर्गा स्थान में पिता ने एक साल की बेटी की बलि देने की कोशिश की. इस घटना को देखते ही आसपास के दुकानदारों ने दौड़कर युवक को पकड़ा और उसके हाथ से बच्ची को छुड़ाया़ इसके बाद इसकी सूचना टाउन थाने की पुलिस को दी.
सूचना पर टाउन थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष नरेश कुमार व एएसआइ गोपाल प्रसाद ने युवक को हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार युवक टाउन थाने के रजौना निवासी पकौड़ी राम के पुत्र नीरज कुमार ने बताया कि परिवार का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए यह नाटक किया. एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त लगता है.