समिति के किसान हो रहे हैं परेशान

परेशानी . बैंक नहीं दे रही पर्याप्त राशि दुग्ध उत्पाद सहयोग समिति की राशि बैंक द्वारा किसानों को नहीं दी जा रही है. परेशान किसान बैंक का चक्कर लगा रहे हैं. लखीसराय : दुग्ध उत्पाद सहयोग समिति की राशि देने में बैंकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. दुग्ध उत्पाद सहयोग समिति के सचिव एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2017 4:41 AM

परेशानी . बैंक नहीं दे रही पर्याप्त राशि

दुग्ध उत्पाद सहयोग समिति की राशि बैंक द्वारा किसानों को नहीं दी जा रही है. परेशान किसान बैंक का चक्कर लगा रहे हैं.
लखीसराय : दुग्ध उत्पाद सहयोग समिति की राशि देने में बैंकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. दुग्ध उत्पाद सहयोग समिति के सचिव एवं अध्यक्ष को राशि के लिए बैंकों का चक्कर लगाना पड़ता है. प्रबंधक के द्वारा बैंक में राशि नहीं होने की बात कह कर सचिव को टरका दिया जाता है. पिपरिया प्रखंड के दुग्ध उत्पाद सहयोग समिति मुरवरिया के सचिव रामप्रवेश कुमार ने बताया कि किसानों को राशि देने के लिए उन्हें 87 हजार 600 रुपये की निकासी करना था.
लेकिन उन्हें मात्र पांच हजार रुपया दिया जा रहा है. वहीं रामचंद्रपुर समिति सचिव सिकंदर सिंह ने बताया कि उन्हें 1 लाख 50 हजार रुपये की निकासी करना था. वहीं तड़ीपार रामनगर के समिति सचिव प्रदुमण कुमार के द्वारा भी 76 हजार रुपये की निकासी की जानी थी. लेकिन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एडीबी के प्रबंधक द्वारा मात्र पांच हजार रुपये की निकासी होने की बात स्वीकार की जा रही है.
क्या कहते हैं एसबीआइ एडीबी शाखा के प्रबंधक
एसबीआइ एडीबी शाखा के प्रबंधक गोपाल झा ने बताया कि बैंक शाखा में पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण अधिकतम पांच हजार रुपये की निकासी किये जाने के लिए उपभोक्ताओं को कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्य शाखा एसबीआइ द्वारा पर्याप्त राशि मांग के अनुसार नहीं दी जा रही है.
क्या कहते हैं दुग्ध उत्पादन समिति के सचिव
दुग्ध उत्पाद समिति के सचिव का कहना है कि समिति में दुग्ध उपलब्ध कराने वाले किसान द्वारा महीने में दो से तीन बार राशि की मांग की जाती है. पांच हजार रुपये मिलने पर किसानों के बीच राशि वितरण करने में कठिनाई उत्पन्न होती है. किसान को पर्याप्त राशि नहीं मिलने पर रोष उत्पन्न हो जाता है.
कहते हैं एसबीआइ मुख्या शाखा के वरीय प्रबंधक
एसबीआइ मुख्य शाखा के वरीय प्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया कि उनके बैंक में विगत कई दिनों से राशि की कमी है. रिजर्व बैंक द्वारा राशि उपलब्ध कराने पर ही बैंक शाखा का राशि दी जा सकती है. उन्होंने एसबीआइ एडीबी लखीसराय में राशि की कमी की बात स्वीकार करते हुए कहा कि राशि उपलब्ध होने के बाद बैंक शाखा को राशि दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version