एक की मौत, दो जख्मी
दुखद . अलग-अलग जगहों पर हुआ हादसा जहां प्राथमिक ईलाज के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुऐ चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज हेतु जमुई रेफर कर दिया गया़ जानकारी के अनुसार घटना के उपरांत ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिस घटना स्थल से बाइक व शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी. आक्रोशितों […]
दुखद . अलग-अलग जगहों पर हुआ हादसा
जहां प्राथमिक ईलाज के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुऐ चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज हेतु जमुई रेफर कर दिया गया़ जानकारी के अनुसार घटना के उपरांत ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिस घटना स्थल से बाइक व शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी.
आक्रोशितों ने तीन घंटे तक किया सड़क जाम
सोनो : एनएच 333 के डुमरी व खपरिया के बीच चाननटांड गांव के समीप मंगलवार की दोपहर एक मालवाहक वाहन द्वारा साइकिल सवार को ठोकर मार दिए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग तीन घंटे तक सड़क को जाम कर दिया. ठोकर लगने से गंभीर रूप से घायल लाखनकियारी पंचायत के हड़वापहड़ी गांव निवासी गुरुसहाय दास के 40 वर्षीय पुत्र सीताराम दास को अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया. परिजनों द्वारा बेहतर चिकित्सा हेतु उसे झाझा के एक निजी अस्पताल मे ले जाया गया. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार होना चाह रहा था
परंतु भीड़ को देख वह वाहन छोड़कर फरार हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य मार्ग को अवरुद्ध किये जाने से घटनास्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मौके पर पहुंचे एसआइ राकेश कुमार द्वारा ग्रामीणों को समझाया गया परंतु ग्रामीण जब्त वाहन मालिक व चालक को घटनास्थल पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे. बाद में थानाध्यक्ष अजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया व यातायात सुचारू कराया.घटना के संदर्भ में बताया गया कि सीताराम अपने साइकिल द्वारा अपने घर हड़वापहड़ी से खपरिया जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक मालवाहक पिकअप भान ने अनियंत्रित होकर साइकिल में ठोकर मार दी. ठोकर लगने से सीताराम गंभीर रूप से घायल हो गया. वाहन चालक वाहन घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा वाहन मालिक को बुलाने व मुआवजा देने की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया जिसे बड़ी मशक्कत से तीन घंटे बाद हटाया जा सका.