लखीसराय स्टेशन पर ट्रेन से गिर कर हवलदार की मौत

समस्तीपुर जिला पुलिस में था पदस्थापित बक्सर जिला सेवा सोवन का था रहनेवाला पूर्व में लखीसराय स्टेशन पर जीआरपी में कर चुके हैं काम लखीसराय : मंगलवार की देर रात ट्रेन से गिर कर बिहार पुलिस के एक हवलदार की मौत हो गयी. स्टेशन पर उपस्थित लोगों द्वारा सूचना दिये जाने के बाद जीआरपी जवानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 4:57 AM

समस्तीपुर जिला पुलिस में था पदस्थापित

बक्सर जिला सेवा सोवन का था रहनेवाला
पूर्व में लखीसराय स्टेशन पर जीआरपी में कर चुके हैं काम
लखीसराय : मंगलवार की देर रात ट्रेन से गिर कर बिहार पुलिस के एक हवलदार की मौत हो गयी. स्टेशन पर उपस्थित लोगों द्वारा सूचना दिये जाने के बाद जीआरपी जवानों ने लखीसराय स्टेशन के दो नंबर प्लेटफाॅर्म से शव को बरामद किया. इसके बाद शव के पास पड़े बैग तथा मोबाइल की जांच करने के बाद मृतक की पहचान बक्सर जिला के सेवा साेवन निवासी स्व कन्हैया प्रसाद के पुत्र सह समस्तीपुर जिला पुलिस के 53 वर्षीय हवलदार भरत प्रसाद के रूप में की गयी. इसके बाद मृतक के मोबाइल से उसके परिजन को सूचना दी गयी. इसके बाद मृतक के बड़े पुत्र उपेंद्र कुमार ने अपने दो अन्य ग्रामीणों के साथ किऊल पहुंच अपने पिता के शव की पहचान की
जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता भरत प्रसाद मंगलवार की रात समस्तीपुर से बक्सर आने के लिए चले थे. रात आठ बजे उन्होंने अपने छोटे पुत्र से फोन पर बातचीत के दौरान बताया था कि वे गलत ट्रेन में चढ़ गये हैं, जिसका ठहराव शायद लखीसराय या किऊल है. वहां उतर कर दूसरी गाड़ी पकड़ वे बक्सर पहुंचेंगे. 10 बजे रात तक उनसे बातचीत होती रही, लेकिन वे किस गाड़ी को पकड़ेंगे नहीं बताये. उसके बाद बुधवार की सुबह किऊल जीआरपी से उनके मोबाइल पर घटना की जानकारी दी गयी.
उन्होंने बताया कि उनके पिता ने बैंक से 80 हजार रुपये निकालने की बात कही थी. उन्होंने आशंका जतायी कि उनके पास से 80 हजार रुपये गायब कर दिया गया. उपेंद्र ने बताया कि वे चार भाई व एक बहन है. बहन की शादी मई में होनी थी. इसकी तैयारी में उनके पिता लगे हुए थे.
इधर किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जीआरपी जवानों ने लखीसराय स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर से शव को बरामद किया. शव के पास से एक बैग मिला जिसमें कुछ कपड़ों के अलावा आधार कार्ड, बैंक पासबुक व अन्य कई कागजात थे. वहीं शव से थोड़ी दूरी पर एक मोबाइल भी बरामद किया गया. इसके आधार पर मृतक के घर पर फोन कर घटना की जानकारी दी गयी.
उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने मृतक के पूर्व में लखीसराय जीआरपी में काम करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version