सिर में मारी गोली, आंखें नाकाम
वारदात. अपराधियों ने दिन-दहाड़े प्राॅपर्टी डीलर पर किया हमला, पटना रेफर बाजार से घर लौटने के दौरान घर के पास पीछे से दो अपराधियों ने सोमवार दोपहर एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी. टाउन थाना क्षेत्र के संतर मुहल्ला महादेव सिनेमा हॉल गली में घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार […]
वारदात. अपराधियों ने दिन-दहाड़े प्राॅपर्टी डीलर पर किया हमला, पटना रेफर
बाजार से घर लौटने के दौरान घर के पास पीछे से दो अपराधियों ने सोमवार दोपहर एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी. टाउन थाना क्षेत्र के संतर मुहल्ला महादेव सिनेमा हॉल गली में घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. सिर में लगी गोली के कारण पटना में इलाज के दौरान उनकी दोनों आंख निकालनी पड़ी.
लखीसराय : सोमवार की दोपहर टाउन थाना क्षेत्र के संतर मुहल्ला स्थित महादेव सिनेमा गली में अपराधियों ने संतर मुहल्ला निवासी संवेदक सह प्राॅपर्टी डीलर अशोक पासवान को सिर में गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया़ घटना के बाद मुहल्ले के लोग आनन फानन में घायल को लेकर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया़ इधर घटना की जानकारी होते ही टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन पहले घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण करने के उपरांत सदर अस्पताल पहुंच घायल की स्थिति की जानकारी ली़ वहां से घायल के साथ टाउन थानाध्यक्ष भी पटना पीएमसीएच रवाना हो गये़ पीएमसीएच में इलाज के दौरान उनके दोनों आंख को निकालना पड़ा. घटना के कारणों की जानकारी नहीं हो पायी है़
सोमवार की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे अशोक पासवान बाजार से पैदल ही अपने घर जा रहे थे़ इसी दौरान उनके घर से कुछ ही पहले महादेव सिनेमा गली में अशोक पासवान का पीछा कर रहे दो अपराधियों ने उन्हें नजदीक से दो गोली मारी और संतर मुहल्ला के तंग गलियों से भाग निकले़ वहीं गोली चलने की आवाज सुनते ही घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया़
अशोक पासवान के परिचित आनन फानन में उन्हें उठाकर पहले पास ही के एक चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे, जहां से चिकित्सक ने घायल की स्थिति गंभीर को देखते हुए उसे सदर अस्पताल ले जाने की सलाह दी़ इसके बाद घायल को सदर अस्पताल ले जाया गया़
एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि घायल को दो गोली लगी है़ पटना में घायल का इलाज चल रहा है़ घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है़
पहले भी हो चुका है हमला
स्व रामजी पासवान के पुत्र अशोक पासवान एवं श्री विद्यार्थी के पुत्र बब्लू राम में काफी गहरी दोस्ती है तथा दोनों का परिवार साथ-साथ एक ही मकान में रहता है़ अशोक व बब्लू साथ-साथ ठेकेदारी व प्राॅपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. एक वर्ष पूर्व तक दोनों के द्वारा चितरंजन रोड में होटल ब्लू डायमंड भी संचालित किया जाता था़ 2014 व 2015 में भी दोनों के घर पर हमला हो चुका है़ 2015 में बब्लू राम के पिता विद्यार्थी अपराधियों की गोली से घायल हो गये थे.
मुंगेर के लगमा के रहने वाले हैं अशोक
अशोक पासवान का पैतृक घर मुंगेर जिले के हेमजापुर ओपी क्षेत्र के लगमा गांव है़ अशोक अपने ननिहला संतर मुहल्ला में बस चुके हैं और लखीसराय में ही ठेकेदारी व प्राॅपर्टी डीलर का काम करते हैं.