टाउन थाना क्षेत्र के पचेना मोड़ के पास हुई घटना
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के लखीसराय-रामगढ़ चौक राजकीय पथ पर पचेना मोड़ के पास बुधवार की सुबह एक मारुति कार व बाइक की आमने-सामने की टक्कर बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि कार का ड्राइवर आगे का शीशा टूटने के बावजूद बाल-बाल बचा. पचेना मोड़ राइस मिल के पास हुई हादसे के उपरांत आसपास के लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को दुर्घटनाग्रस्त कार से ही सदर अस्पताल पहुंचाने का काम किया़
घायलों में हलसी थाना क्षेत्र के प्रेमडीहा गांव निवासी भगवान दास का 28 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार को गहरा चोट लगा है़ जबकि उसकी गांव के शिक्षक दासो प्रसाद रविदास के 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के सर के पिछले हिस्से में गहरी चोटें आयी हैं. सदर अस्पताल में घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि दोनों घायल की स्थिति खतरे से बाहर है़ घायल दोनों युवक बाइक के द्वारा प्रेमडीहा से लखीसराय अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के लिए फुल,
कपड़ा आदि लेने के लिए आ रहे थे़ वहीं लखीसराय से मारुति कार नंबर बीआर 01 सीके 7483 लखीसराय की ओर से जा रही थी़ कार के ड्राइवर सीट के सामने का शीशा सहित आगे का बफर क्षतिग्रस्त हो गया है़ दुर्घटनाग्रस्त कार किसी पुलिस ऑफिसर की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में घायलों को पहुंचाने के बाद कार ड्राइवर ने कार को कवैया थाना पहुंचाया़