कई चालकों पर दंडात्मक कार्रवाई
होगी कार्रवाई . एसडीओ के आदेश पर तैनात किये गये दंडाधिकारी मुख्य सड़क पर पुलिस तैनात रही व ऑटो चालकों को सड़क पर ऑटो खड़ा करने से रोका गया. लखीसराय : नया बाजार रेलवे पुल के नीचे व मछली आढ़त आदि के पास मुख्य सड़क पर चल रहे अवैध ऑटों स्टैंड के विरुद्ध एसडीओ डॉ […]
होगी कार्रवाई . एसडीओ के आदेश पर तैनात किये गये दंडाधिकारी
मुख्य सड़क पर पुलिस तैनात रही व ऑटो चालकों को सड़क पर ऑटो खड़ा करने से रोका गया.
लखीसराय : नया बाजार रेलवे पुल के नीचे व मछली आढ़त आदि के पास मुख्य सड़क पर चल रहे अवैध ऑटों स्टैंड के विरुद्ध एसडीओ डॉ शैलजा द्वारा दूसरे दिन भी अभियान चलाया गया. इस दौरान ओवर लोडिंग को लेकर दो ऑटो को भी जब्त कर कवैया थाना को सुपुर्द किया गया. अवैध स्टैंड के विरुद्ध कार्रवाई से परेशान ऑटो चालकों द्वारा एसडीओ से मदद की गुहार लगाये जाने पर ऑटो चालकों को एसडीओ ने गुरुवार को अपने कार्यालय में आकर अपनी बात रखने को कहा है. मंगलवार को इन ऑटो चालकों को जहां तहां वाहन खड़ा करने को लेकर पुलिस द्वारा वाहन जब्त व लाठी चटकायी गयी. इस डेढ़ दर्जन ऑटो जब्त किया गया. एसडीओ ने स्टेशन के पास सब्जी मंडी से ऑटो परिचालन प्रारंभ कराये जाने पर विचार होने की बात कही.