मारपीट व गोलीबारी में आठ जख्मी
लखीसराय: शुक्रवार की दोपहर जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के पथुआ गांव में खेत से भूसा उठाने के सवाल पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें आठ लोग घायल हो गये़ सूत्रों के अनुसार मारपीट के दौरान दोनों पक्षों की ओर हवाई फायरिंग भी की गयी लेकिन पुलिस गोलीबारी की घटना से इनकार […]
लखीसराय: शुक्रवार की दोपहर जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के पथुआ गांव में खेत से भूसा उठाने के सवाल पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें आठ लोग घायल हो गये़ सूत्रों के अनुसार मारपीट के दौरान दोनों पक्षों की ओर हवाई फायरिंग भी की गयी लेकिन पुलिस गोलीबारी की घटना से इनकार कर रही है़.
घटना के संबंध में घायलों में एक पक्ष से एक पक्ष से घायल ऋषि भगत ने बताया कि वे लोग अपने परबल के खेत की निगरानी कर रहे थे़ उसी दौरान श्याम भगत की ओर से एक दर्जन से अधिक संख्या में लोगों ने पहुंचकर उनलोगों पर हमला कर दिया़ जिसमें उनके अलावा कृष्ण भगत, श्यामपरी देवी, कन्हैया भगत को काफी चोटें आयी है़ सभी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है़.
वहीं दूसरे पक्ष से घायल माखो भगत के पुत्र श्याम भगत ने बताया कि वे लोग अपने खेत से भूसा उठा रहे थे कि ऋषिदेव भगत 15-20 लोगों के साथ पहुंच कर उनके साथ मारपीट करने लगा़ जिसमें उनकी ओर से मुरारी भगत, इंद्रजीत भगत व कारू भगत घायल हुए हैं. जिसमें तीन लोगों को सदर अस्पताल लाया गया है़ दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पक्ष पर मारपीट के दौरान गोली चलाये जाने की बात कही गयी़.
घायलों का इलाज कर रहे डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ऋषि भगत की हालत की गंभीरता को देखते हुए पटना रेफर किया जा रहा है़ .
