14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने आधे दर्जन वाहन फूंके

लखीसराय/चानन : चानन थाना क्षेत्र के बतसपुर गांव स्थित गंगटिया घाट पर शुक्रवार की देर रात नक्सलियों ने अवैध बालू का उठाव कर रहे पांच ट्रकों, जेसीबी, ट्रैक्टर व एक बाइक को फूंक दिया. इस दौरान नक्सलियों की गोलीबारी में जेसीबी चालक की मौत हो गयी. वहीं एक ट्रक चालक के घायल होने की सूचना […]

लखीसराय/चानन : चानन थाना क्षेत्र के बतसपुर गांव स्थित गंगटिया घाट पर शुक्रवार की देर रात नक्सलियों ने अवैध बालू का उठाव कर रहे पांच ट्रकों, जेसीबी, ट्रैक्टर व एक बाइक को फूंक दिया. इस दौरान नक्सलियों की गोलीबारी में जेसीबी चालक की मौत हो गयी. वहीं एक ट्रक चालक के घायल होने की सूचना है़ चानन थाना क्षेत्र के बतसपुर गांव स्थित नहर किनारे गंगटिया घाट पर बालू Âबाकी पेज 15 पर

नक्सलियों ने आधे…
माफिया की ओर से किऊल नदी से बालू उठाव कर जमा किया जाता है. यहां से रात में ट्रकों पर बालू लोड कर विभिन्न जगहों पर भेजा जाता है. शुक्रवार की देर रात लगभग एक बजे 30-35 की संख्या में नक्सलियों की टोली गंगटिया घाट पर हाथों में मशाल लिये पहुंची. इस दौरान नक्सलियों की ओर से घेरो-घेरो की बात कही जा रही थी़ घटनास्थल पहुंचते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी़ इसमें ट्रकों पर बालू लादने का कार्य कर रहे जेसीबी मशीन में बैठा भंडार निवासी सिंघेश्वर बिंद का पुत्र राजेश बिंद की जांघ में गोली लगी़ वहीं गोलीबारी शुरू होते ही वहां मौजूद सभी ट्रकों के चालक अपने वाहन छोड़ कर भाग निकले.
इसमें एक चालक के हाथ में गोली लगने की बात कही जा रही है, जिसे उसके साथी व ट्रक मालिक सुबह में किसी गुप्त जगह पर इलाज कराया. इधर नक्सलियों की गोली से घायल राजेश बिंद को भी उसके साथियों ने घटनास्थल से उठा कर उसके गांव भंडार लेकर गये, लेकिन गांव पहुंचते ही उसकी मौत हो गयी. गोलीबारी व ट्रक चालकों के भागने के बाद नक्सलियों ने अपने साथ लाये तीन जार पेट्रोल छिड़क कर वहां खड़े पांच ट्रकों व एक बाइक को पूरी तरह जला दिया.
वहीं जेसीबी मशीन का एक टायर ही जल सका व ट्रैक्टर आंशिक रूप जला, लेकिन गोलीबारी में जेसीबी काफी क्षतिग्रस्त हो गया़ जेसीबी पर आधा दर्जन गोलियों के निशान साफ दिखाई दे रहे थे़ नक्सलियों के जाने के बाद जेसीबी मशीन को घटनास्थल से हटा कर पास ही गांव में छिपा दिया गया. वहीं उक्त घटना में जलने से बचे एक ट्रैक्टर को भी उसके चालक डाला छोड़ कर ले गये.
घटना के छह घंटे बाद पुलिस व 10 घंटे बाद एसपी पहुंचे गंगटिया घाट
रात एक बजे के आसपास घटना घटने की सूचना दिये जाने के बाद घटनास्थल से महज चार किलोमीटर दूर चानन थाना व तीन किलोमीटर दूर सीआरपीएफ कैंप होने के बावजूद सुबह साढ़े छह बजे पहले चानन थाना पुलिस व इसके बाद सीआरपीएफ के जवान घटनास्थल पहुंच निरीक्षण किया और शव को अपने कब्जे में लिया. वहीं दिन के लगभग 11 बजे जिले के पुलिस कप्तान अशोक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. इससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा था़
लोगों का कहना था कि लगता है उनलोगों की जिंदगी भगवान व नक्सलियों की भरोसे कायम है़ नक्सली क्षेत्र में आराम से आकर घटना को अंजाम देकर चले जाते हैं और पुलिस सुबह होने का इंतजार ही करती रहती है़ सुबह घटनास्थल पहुंच पुलिस सिर्फ खानापूर्ति करती है़
क्या कहते हैं एसपी : पुलिस कप्तान अशोक कुमार ने घटना को बालू उठाव में वर्चस्व की लड़ाई में एक पक्ष के लोगों की ओर से नक्सलियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम देने की बात कही़ उन्होंने कहा कि घटना में शामिल लोगों की पहचान कर केस किया जा रहा है़ उन्होंने घटना स्थल पर पुलिस के काफी विलंब से पहुंचने के सवाल पर कहा कि क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने की वजह से पुलिस सावधानी बरत कर ही घटनास्थल पहुंचती है़ वहीं अवैध बालू उठाव व तस्करी के सवाल पर एसपी ने कहा कि पुलिस डेढ़ सौ से दो सौ बालू तस्करी के मामलों में कार्रवाई कर चुकी है, कई लोगों की गिरफ्तारी भी की गयी. उनके विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है़ चोरी छिपे लोग इस तरह का काम कर रहे हैं.
अवैध बालू उठाव कर रहे पांच ट्रकों, जेसीबी व बाइक को जलाया
गोलीबारी में जेसीबी चालक की मौत, ट्रक चालक गंभीर
चानन के बतसपुर गंगटिया घाट पर अवैध बालू उठाव कर रहे ट्रकों को बनाया निशाना
पुलिस मान रही बालू उठाव में वर्चस्व को लेकर एक पक्ष ने नक्सलियों के सहयोग से घटना को दिया अंजाम
घटना में शामिल व उससे जुड़े लोगों के खिलाफ किया जा रहा केस दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें