लखीसराय/चानन :बिहारके लखीसराय में चानन थाना क्षेत्र के बतसपुर गांव स्थित गंगटिया घाट पर शुक्रवार की देर रात नक्सलियों ने अवैध बालू का उठाव कर रहे पांच ट्रकों, जेसीबी, ट्रैक्टर व एक बाइक को फूंक दिया. इस दौरान नक्सलियों की गोलीबारी में जेसीबी चालक की मौत हो गयी. वहीं एक ट्रक चालक के घायल होने की सूचना है़ चानन थाना क्षेत्र के बतसपुर गांव स्थित नहर किनारे गंगटिया घाट पर बालू माफिया की ओर से किऊल नदी से बालू उठाव कर जमा किया जाता है. यहां से रात में ट्रकों पर बालू लोड कर विभिन्न जगहों पर भेजा जाता है.
शुक्रवार की देर रात लगभग एक बजे 30-35 की संख्या में नक्सलियों की टोली गंगटिया घाट पर हाथों में मशाल लिये पहुंची. इस दौरान नक्सलियों की ओर से घेरो-घेरो की बात कही जा रही थी़ घटनास्थल पहुंचते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी़ इसमें ट्रकों पर बालू लादने का कार्य कर रहे जेसीबी मशीन में बैठा भंडार निवासी सिंघेश्वर बिंद का पुत्र राजेश बिंद की जांघ में गोली लगी़ वहीं गोलीबारी शुरू होते ही वहां मौजूद सभी ट्रकों के चालक अपने वाहन छोड़ कर भाग निकले. इसमें एक चालक के हाथ में गोली लगने की बात कही जा रही है,
वहीं जेसीबी मशीन का एक टायर ही जल सका व ट्रैक्टर आंशिक रूप जला, लेकिन गोलीबारी में जेसीबी काफी क्षतिग्रस्त हो गया़ जेसीबी पर आधा दर्जन गोलियों के निशान साफ दिखाई दे रहे थे़ नक्सलियों के जाने के बाद जेसीबी मशीन को घटनास्थल से हटा कर पास ही गांव में छिपा दिया गया. वहीं उक्त घटना में जलने से बचे एक ट्रैक्टर को भी उसके चालक डाला छोड़ कर ले गये.
क्या कहते हैं एसपी : पुलिस कप्तान अशोक कुमार ने घटना को बालू उठाव में वर्चस्व की लड़ाई में एक पक्ष के लोगों की ओर से नक्सलियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम देने की बात कही़ उन्होंने कहा कि घटना में शामिल लोगों की पहचान कर केस किया जा रहा है़ उन्होंने घटना स्थल पर पुलिस के काफी विलंब से पहुंचने के सवाल पर कहा कि क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने की वजह से पुलिस सावधानी बरत कर ही घटनास्थल पहुंचती है़