सात मई को होनी थी राजेश बिंद की शादी
लखीसराय : शुक्रवार को चानन थाना क्षेत्र के बतसपुर गंगटिया घाट पर नक्सलियों के द्वारा गोलीबारी में मारे गये राजेश बिंद की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था़ मृतक के पिता सिघेश्वर बिंद ने बताया कि राजेश की शादी तय हो चुकी थी. उसकी बारात सात मई को मुंगेर जिले […]
लखीसराय : शुक्रवार को चानन थाना क्षेत्र के बतसपुर गंगटिया घाट पर नक्सलियों के द्वारा गोलीबारी में मारे गये राजेश बिंद की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था़ मृतक के पिता सिघेश्वर बिंद ने बताया कि राजेश की शादी तय हो चुकी थी. उसकी बारात सात मई को मुंगेर जिले के कल्याणपुर गांव में जानी थी़ उन्होंने कहा कि दो भाइयों में राजेश बड़ा था, जिसके ऊपर घर की पूरी जिम्मेदारी थी़ राजेश की मौत के बाद उसके शव को पुन: घटनास्थल पर लाकर रख दिया गया़ जहां उसे देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा. इधर राजेश की मौत के बाद पंचायत के मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत तीन हजार रुपये की राशि मृतक के परिजनों को दी़