चानन पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर िकया जब्त, चालक फरार
चानन : चानन पुलिस ने मंगलवार को किऊल नदी से अवैध बालू लोड दो ट्रैक्टर को वंशीपुर पचाम रोड में पकड़ लिया. चानन थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अवैध बालू लोड दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. ट्रैक्टर चालक फरार होने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि हलसी […]
चानन : चानन पुलिस ने मंगलवार को किऊल नदी से अवैध बालू लोड दो ट्रैक्टर को वंशीपुर पचाम रोड में पकड़ लिया. चानन थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अवैध बालू लोड दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. ट्रैक्टर चालक फरार होने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि हलसी कैंदी के निवासी त्रिवेणी यादव एवं रामनगर चानन के गोपाल यादव का ट्रैक्टर जब्त किया गया है.