जेल में अवैध उगाही को ले हुआ झगड़ा

लखीसराय मंडल कारा में सोमवार की शाम बंदियों के झगड़े में एक कैदी हुआ था घायल लखीसराय : मंडल कारा लखीसराय में सोमवार को हुई बंदियों के दो गुटों के बीच झगड़े को गंभीर मामला बताते हुए रालोसपा नेता ने जेल के अंदर अवैध उगाही को इसका प्रमुख कारण बताया है़ रालोसपा के प्रदेश महासचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 2:54 AM

लखीसराय मंडल कारा में सोमवार की शाम बंदियों के झगड़े में एक कैदी हुआ था घायल

लखीसराय : मंडल कारा लखीसराय में सोमवार को हुई बंदियों के दो गुटों के बीच झगड़े को गंभीर मामला बताते हुए रालोसपा नेता ने जेल के अंदर अवैध उगाही को इसका प्रमुख कारण बताया है़ रालोसपा के प्रदेश महासचिव विनोद कुमार कुशवाहा ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि लखीसराय मंडल कारा में जेल प्रशासन और दबंग बंदियों द्वारा नये बंदी के जाने पर राशि की वसूली की जाती है़ देने में असमर्थता व्यक्त करने पर बंदियों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया जाता है़
जिसमें जेल अधीक्षक, जेलर सभी की मिलीभगत रहती है. यही कारण है कि दबंग बंदी वार्ड इंचार्ज बने बैठे हैं. इसका विरोध करने को लेकर ही जेल पुलिस द्वारा हसनपुर के मनोज महतो उर्फ हथौरिया पर बेहोशी की हालत तक में लाठी बरसायी जाती रही़ सिर फटने से उसकी स्थिति गंभीर रहने के बावजूद जेल में किसी को उससे मिलने नहीं दिया जा रहा है़
उन्होंने हथौरिया की समुचित इलाज के साथ परिजनों से मुलाकाती व्यवस्था न होने पर मसले को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाये जाने की बात कही है़ जबकि हथौरिया की मां राम सखी देवी ने अपने पुत्र की हत्या की साजिश जेल में रचे जाने की शंका व्यक्त करते हुए इसमें कक्षपालों के हाथ होने का आरोप लगाया है़
दबंगता दिखाने को लेकर विवाद होने के दौरान बंदी के गिरने से उसका सिर फटा है, जिसका समुचित इलाज कराया जा चुका है़ जेल प्रशासन पर लगे आरोप राजनीति से प्रेरित व बेबुनियाद हैं.
ललन कुमार सिन्हा, जेल अधीक्षक

Next Article

Exit mobile version