गोलीबारी की घटना में 20 पर प्राथमिकी दर्ज

चानन : स्थानीय थाना क्षेत्र के बतसपुर गांव के समीप गंगटिया घाट पर 14 अप्रैल की रात हुई नक्सली वारदात के तीन दिन बीतने के बाद मंगलवार को चानन पुलिस ने 20 नामजद सहित 25 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. लेकिन अब तक एक भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. जिन लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 2:56 AM

चानन : स्थानीय थाना क्षेत्र के बतसपुर गांव के समीप गंगटिया घाट पर 14 अप्रैल की रात हुई नक्सली वारदात के तीन दिन बीतने के बाद मंगलवार को चानन पुलिस ने 20 नामजद सहित 25 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. लेकिन अब तक एक भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है

उनमें बतसपुर निवासी परमेश्वर यादव के पुत्र सुखो यादव, कांग्रेस यादव के पुत्र संतोष यादव, जागो यादव के पुत्र विपिन यादव, हरवंशपुर निवासी राजो यादव के दो पुत्र क्रमश:विजय यादव व अजय यादव,बतसपुर निवासी सुखदेव यादव के दो पुत्र दिनेश यादव व जीवन यादव,महुलिया निवासी मसूदन यादव के पुत्र गोपाल यादव, नागो यादव के पुत्र अधिक यादव,चेहरौन निवासी बालेश्वर कोड़ा उर्फ मुखिया जी, मुसहरी टांड निवासी श्री दा उर्फ श्री कोड़ा,

कानिमोह निवासी कारेलाल कोड़ा, अर्जुन कोड़ा, नागेश्वर कोड़ा, प्रवेश दा, अरविंद दा उर्फ अरविंद यादव, संजय कोड़ा ,रानी कोड़ा, तालो दी,नीतू दी शामिल हैं. इसके अलावा 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version