लखीसराय : मंगलवार को कवैया थाना क्षेत्र के हनुमान नगर मुहल्ले में एक मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से 13 वर्षीय स्कूली छात्र की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया़ घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को वार्ड नंबर 17
Advertisement
लखीसराय : ट्रैक्टर ने छात्र को रौंदा, मौत
लखीसराय : मंगलवार को कवैया थाना क्षेत्र के हनुमान नगर मुहल्ले में एक मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से 13 वर्षीय स्कूली छात्र की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया़ घटना के संबंध में […]
लखीसराय : ट्रैक्टर ने…
हनुमान नगर गांधी टोला निवासी बृजेश कुमार वर्मा का 13 वर्षीय पुत्र सह राजकीय मध्य विद्यालय मुसहरी का छठे वर्ग का छात्र रविरंजन कुमार स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपनी साइकिल से घर जा रहा था़ इसी दौरान मिट्टी लेकर उस दिशा से गुजर रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही छात्र की मौत हो गयी़ ट्रैक्टर के द्वारा बच्चे को रौंदे जाने की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण इकट्ठा होकर ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी़ इस दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया़ वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार
टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन व रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष पंकज झा के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंच ग्रामीणों के कब्जे से चालक को छुड़ाकर गिरफ्तार करने के साथ ट्रैक्टर को जब्त किया व शव को अपने कब्जे में लिया़ वहीं घटना की जानकारी के बाद पहुंचे वार्ड नंबर के पार्षद रंजीत राम ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये व अंचलाधिकारी अरुण कुमार ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया़ इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर उसे परिजनों को सौंप दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement