मंडल कारा के 54 बंदियों का बनेगा आधार कार्ड
खींची गयी तसवीर लखीसराय : कारा महानिरीक्षक के आदेशानुसार जेल में बंद सभी बंदियों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है़ लखीसराय मंडल कारा में इस वक्त संसीमित 384 बंदियों में से जांच के बाद 54 बंदियों को आधार कार्ड नहीं बना होने को लेकर चिह्नित किया गया है़ इसमें 50 पुरुष तथा 04 […]
खींची गयी तसवीर
लखीसराय : कारा महानिरीक्षक के आदेशानुसार जेल में बंद सभी बंदियों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है़ लखीसराय मंडल कारा में इस वक्त संसीमित 384 बंदियों में से जांच के बाद 54 बंदियों को आधार कार्ड नहीं बना होने को लेकर चिह्नित किया गया है़ इसमें 50 पुरुष तथा 04 महिला बंदी शामिल हैं.
उक्त बंदियों का आधार कार्ड बनवाने के लिए एसडीओ डॉ शैलजा के निर्देशानुसार उनके कार्यालय में कार्यरत आधार कार्ड वेंडर नवल कुमार को चिह्नित बंदियों का आधार कार्ड बनवाने का कार्य दिया गया़ गुरुवार को नवल कुमार ने चिह्नित बंदियों का फोटो लिया. बताया गया कि दो से तीन दिन में उन सभी बंदियों का आधार कार्ड बनाने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा़ मौके पर काराधीक्षक ललन कुमार सिन्हा व काला लिपिक मो साजिद खान ने सभी बंदियों को आधार कार्ड की महत्ता तथा इससे होने वाले फायदे व अन्य बातों की जानकारी दी़