लखीसराय : सोमवार को टाउन थाना क्षेत्र के शरमा गांव के पास से कार व जुगाड़ गाड़ी के टक्कर में जुगाड़ गाड़ी पलट जाने से उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया़ चालक की हालत की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल से उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है़
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लखीसराय से तेतरहट की ओर जा रही जुगाड़ गाड़ी तेज हवा की वजह से असंतुलित होकर जमुई की ओर से आ रही एक कार से टकरा गयी, जिससे जुगाड़ी गाड़ी पलट गया तथा उसका चालक बालगुदर निवासी मो अरमान का 35 वर्षीय पुत्र मो शकील गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आसपास के लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भरती कराया गया़ जहां उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया़ इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि कार घटनास्थल पर ही खड़ी है़
चौकीदार को उसकी देख रेख की जिम्मेदारी दे दी गयी है़ उन्होंने बताया कि घटना को लेकर उनके पास कोई आवेदन नहीं दिया गया है़ उधर, रामगढ़ चौक-शेखपुरा मार्ग पर कांता नगर के पास एक सवारी मैजिक वाहन के पेड़ में टकरा जाने से तीन लोग घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया़ इस संबंध में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घायलों को मामूली चोटें आयी थी़