अटैची लिफ्टर को किया गिरफ्तार
लखीसराय : मंगलवार की देर शाम जीआरपी किऊल ने यात्रियों का सामान चुराकर भाग रहे एक अटैची लिफ्टर को गिरफ्तार किया, जिसे बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा गया़ इस संबंध में किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम 13235 अप साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रियों का सामान चोरी […]
लखीसराय : मंगलवार की देर शाम जीआरपी किऊल ने यात्रियों का सामान चुराकर भाग रहे एक अटैची लिफ्टर को गिरफ्तार किया, जिसे बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा गया़ इस संबंध में किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम 13235 अप साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रियों का सामान चोरी करने के बाद पुलिस को देख भाग रहे लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र के खगौर निवासी बबन सिंह के पुत्र विश्वकर्मा कुमार को जीआरपी जवानों ने धर दबोचा़ तलाशी के बाद उसके पास से यात्रियों से चोरी किये महिलाओं के चांदी के गहने, नगद व अन्य सामानों को बरामद किया गया़