ऑटो गड्ढे में पलटा, एक की मौत

हादसा . वाहनों की तेज रफ्तार ने फिर मचायी तबाही, आधा दर्जन गंभीर अशोकधाम में शादी समारोह से शहर लौट रहे थे सभी. इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन से बचने के दौरान ऑटो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. इस हादसे में एक की माैत हो गयी. लखीसराय : गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2017 6:00 AM

हादसा . वाहनों की तेज रफ्तार ने फिर मचायी तबाही, आधा दर्जन गंभीर

अशोकधाम में शादी समारोह से शहर लौट रहे थे सभी. इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन से बचने के दौरान ऑटो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. इस हादसे में एक की माैत हो गयी.
लखीसराय : गुरुवार की देर रात टाउन थाना क्षेत्र के एनएच 80 पर अशोकधाम मोड़ पर एक ऑटो पलटने से आधा दर्जन सवार घायल हो गये जबकि एक महिला की मौत हो गयी. टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित वार्ड नंबर 12 नया टोला निवासी युगल किशोर वर्मा की पुत्री की शादी अशोकधाम में हो रही थी़ इसमें शामिल होने के लिए गये मुहल्ले के लोग शादी समाप्त होने के बाद लौटने की जिद करने लगे. जिसके बाद वहां खड़े संतर मुहल्ला निवासी मो कुद्दूस के पुत्र मो सुलेमान उर्फ सोनू की ऑटो पर सवार होकर मुहल्ले की महिलाएं वापस अपने घर लौट रही थीं. जिस क्रम में अशोकधाम मोड़ एनएच 80 पर एक तेज रफ्तार से गुजर
रहे एक वाहन को बचाने के क्रम में चालक मो सोनू ने ऑटो पर से नियंत्रण खो दिया और ऑटो सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. घायलों के परिजनों ने बताया कि ऑटो तीन बार पलटा जिससे ऑटो के नीचे दब जाने से चालक सहित आधा दर्जन महिला सवार घायल हो गयी. घटना के बाद वहां से गुजर रहे एक स्थानीय बोलेरो चालक द्वारा सभी घायलों को लेकर पुरानी बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया़ जहां दो घायलों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया़ जहां पहुंचते ही कैलाश प्रसाद वर्मा की 48 वर्षीय पत्नी मंजु देवी की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल योगेंद्र प्रसाद की 55 वर्षीय पत्नी मालती देवी की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार ने उसे पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया़ वहीं अन्य घायलों में एक कमलेश्वरी प्रसाद गुप्ता की पत्नी गायत्री देवी को भी शुक्रवार की सुबह बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया़ वहीं घायल ऑटो चालक मो सोनू का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है़ अन्य घायलों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है जिसमें वार्ड संख्या 12 की प्रत्याशी सरिता देवी भी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version