प्रतिबंध के बावजूद चल रही जुगाड़ गाड़ी
मालवाहक के साथ यात्री ढोने में लिया जा रहा काम शहर में जाम समस्या का कारण भी है जुगाड़ गाड़ी लखीसराय : प्रतिबंध के बावजूद शहर की मुख्य सड़क पर काफी तायदाद में जुगाड़ गाड़ी रेंगती दिख रही है. घटघटिया या झड़झड़िया के नाम से प्रचलित ये जुगाड़ गाड़ी मालवाहक के साथ यात्री ढोने का […]
मालवाहक के साथ यात्री ढोने में लिया जा रहा काम
शहर में जाम समस्या का कारण भी है जुगाड़ गाड़ी
लखीसराय : प्रतिबंध के बावजूद शहर की मुख्य सड़क पर काफी तायदाद में जुगाड़ गाड़ी रेंगती दिख रही है. घटघटिया या झड़झड़िया के नाम से प्रचलित ये जुगाड़ गाड़ी मालवाहक के साथ यात्री ढोने का कार्य भी कर रहे हैं. शादी विवाद के इस मौसम में शहर जाम की समस्या से बुरी तरह कराह रहा है. इससे जाम के दौरान अन्य तेज गति के वाहनों को भी निकलने में परेशानी होती है. समाहरणालय के पास मुख्य सड़क से हट कर बस स्टैंड का निर्माण व नो इंट्री के माध्यम से बड़े वाहनों को जहां नियंत्रित करने का प्रयास किया गया है, वहीं बीच सड़क पर ऑटो द्वारा यात्री उठाने का कार्य आज भी जारी है,
जबकि हाई कोर्ट द्वारा बिना लाइसेंस व परमिट के चल रही जुगाड़़ गाड़ी पर प्रतिबंध लगाने के आदेश के बावजूद रोक तो क्या नियंत्रित करने का भी प्रयास नहीं किया गया है. जाम के दौरान जुगाड़ गाड़ी ही दिखती है. जिससे राज्य सरकार को राजस्व का भी नुकसान पहुंच रहा है.
जिले के प्रभारी डीटीओ राजेश कुमार द्वारा कोर्ट के आदेश पर जुगाड़ गाड़ी परिचालन पर रोक लगाने का दायित्व थाना पुलिस को सौंप कर सिर्फ खानापूर्ति की गयी है. पूर्व से ही पुलिस बल की कमी झेल रही विभिन्न थाना द्वारा गाहे बगाहे मोटरसाइकिल चेकिंग लगा परिवहन विभाग को राजस्व उगाही में मदद तो पहुंचा रही है, लेकिन जुगाड़ गाड़ी के प्रतिबंध पर अभी तक कोई पहल भी नहीं किया जा सका है. इस संबंध में प्रभारी डीटीओ राजेश कुमार ने जल्द ही जुगाड़ गाड़ी के परिचालन पर रोक को लेकर कारगर कदम उठाये जायेंगे. कोर्ट व राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप परिवहन विभाग द्वारा सभी मामलों में कार्रवाई की जायेगी.