लखीसराय/जमुई : आज ब्रिज में होली है रे रसिया.. जैसी रस भरी गीतों की फुहार पर शनिवार को स्थानीय नया बाजार केआरके मैदान स्थित डीएलपी एंड क्लब में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता क्लब के संरक्षक शैलेंद्र कुमार ने की. समारोह में गायक अजय भवानी एवं ग्रुप द्वारा होली गीत की प्रस्तुति की गयी.
इस मौके पर रंगोर पत्रिका का विमोचन शैलेंद्र कुमार, पूर्व विधायक फुलेना सिंह, पूर्व जिप उपाध्यक्ष रामस्वारथ यादव द्वारा किया गया. तत्पश्चात कवि दयाशंकर सिंह बेधड़क, महेश प्रसाद सिंह, दशरथ महतो, राजेश्वरी सिंह, रोहित कुमार, महेंद्र मिश्र, देवेंद्र आजाद, कमलेश्वरी सिंह के द्वारा होली का एक से बढ़ कर एक कविता पाठ किया गा. कार्यक्रम के इस अवसर पर हिंदी फिल्म गैंग ऑफ बासोपुर के गायक व मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज के अभिनेता रजनीश रंजन के द्वारा भी गीतों की प्रस्तुति की गयी.
मौके पर सूर्यगढ़ा विधायक प्रेमरंजन पटेल, नप के उपाध्यक्ष अरविंद पासवान, क्लब के अध्यक्ष धर्मेद्र कुमार, सचिव राकेश आर्य, शाहनवाज आलम, मो. नसीम, गौतम कुमार, कृष्णा चौधरी, उदय शर्मा, चंद्रप्रकाश वर्मा, दिनेश कुमार आर्य, सुधीर सिंह, जिला पार्षद नवनीत कुमार, मनोज शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. वहीं जमुई में भी हर तरफ होली पर्व की धमक से बाजारों में लोगों की चहल-पहल बढ़ गयी है. रंग बिरंगी पिचकारी की दर्जनों अस्थायी दुकानें सजी है. वहीं बाजार में रेडिमेड कुर्ता-पायजामा, महिला व युवतियों के लिए सलवार -सूट और सूती साड़ी की भी बिक्री बढ़ गयी है.