घर में लगी आग, हजारों का नुकसान
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के जोगमैला गांव के एक घर में रविवार की दोपहर अज्ञात कारणों आग लग जाने से लगभग 60 हजार रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्व़ रामचंद्र राम के पुत्र अजय राम रविवार की दोपहर घर में अकेले शो रहे थे. […]
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के जोगमैला गांव के एक घर में रविवार की दोपहर अज्ञात कारणों आग लग जाने से लगभग 60 हजार रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्व़ रामचंद्र राम के पुत्र अजय राम रविवार की दोपहर घर में अकेले शो रहे थे. उनके पक्का मकान के बाहर फूस का पलानी दिया हुआ था.
उसी पलानी में अचानक आग लग जाने से आग घर में भी फैल गयी. सोया हुआ अजय राम किसी तरह खिड़की तोड़कर घर से बाहर निकला. घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन पदाधिकारी देवकी पासवान के नेतृत्व में पहुंची अग्निशमन वाहन द्वारा आग पर काबू पाया गया. अग्निशमन दस्ते में कन्हैया कुमार, दीपक कुमार, पुरुषोत्तम आदि शामिल थे.